

डेस्क खबर खुलेआम


युवा चेहरे में सबसे ज्यादा पकड़ वाले बेदाग छबि के सक्रिय कार्यकर्ता है दीपक
लैलूंगा / लैलूंगा विधानसभा में भाजपा अपना प्रत्याशी घोषित करने में काफी कश्मकश की स्थिति से गुजर रही है कियूकी भाजपा से दावेदारी करने वालों में एक लंबी फेहरिस्त है। लगभग 9 से 10 लोगो का नाम अब तक सामने आ चुका है जिसको लेकर भाजपा अपना प्रत्याशी घोषित करने में सामंजस्य स्थापित नही कर पा रही है। कियूकी भाजपा इस बार किसी भी हालत में लैलूंगा विधानसभा को खोना नही चाहती है। इस दावेदारी की कड़ी में भाजपा के सक्रीय कार्यकर्ता युवा चेहरा का नाम भी सामने आने लगा है। दीपक सिदार अपने छात्र जीवन से ही समाज सेवा और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़े हुए है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दीपक सिदार की दावेदारी को प्रबल माना जा रहा है कियूकी 10 लोगो की दावेदारी में से दीपक एक स्वच्छ छवि के साथ गोड़ समाज के एक मजबूत युवा है जिनकी समाज से लेकर अन्य समाज मै भी मजबूत पकड़ है। दीपक सिदार लैलूंगा नगर के वार्ड क्र.04 के निवासी है। इनका मकान अस्पताल के सामने है। प्रतिदिन लोगो से इनका मिलना होता है दूर दराज से आने वाले लोगों के सेवाओं में लगे रहते है। वही इस बार लैलूंगा की जनता भी एक ऐसे चेहरे को ही विधायक के रूप में देखना चाहती हैं जो समाज सेवा से जुड़ा हो अब तक जितने भी विधायक बने है तमनार ब्लाक से बने है अगर इस बार भाजपा दीपक सिदार पर किस्मत आजमाना चाहे तो दीपक सब पर भारी पड़ सकते है। दीपक सिदार के छात्र जीवन पर प्रकाश डाला जाए तो दीपक सिदार सन स्नातकोत्तर (समाज शास्त्र ) वही संगठन में दायित्व 2009-10 में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से संपर्क फिर 2009 से 2011 तक नगर उपाध्यक्ष (अभाविप) 2012 – 2014 तक नगर कार्यवाह (राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ) 2014 से 2018 तक खण्ड कार्यवाह (राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ) 2019 से 2023 वर्तमान तक जिला सह कार्यवाह (राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ) का दायित्व को निभाते हुये वर्तमान में भारतीय जनता युवा मोर्चा में जिला मंत्री का दायित्व निर्वहन कर रहे है। लगातार संघ के एक प्रमुख कार्यकर्ता के रूप में अग्रणी रहते है। गोड़ समाज मे भी बड़े पदों पर अपना योगदान देते आ रहे है। दीपक सिदार के कार्यप्रणाली और सेवाभाव को देखते हुए गोड़ समाज ने 2015 में गोड़ समाज का ब्लाक उपाध्यक्ष के पद का दायित्व सौंपा था जिसके बाद उनके कार्यों को देखते हए समाज ने उन्हें 2022 में हुए समाज के चुनाव में गोड़ समाज युवा प्रभाग का जिला अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई जिसमें दीपक ने लैलूंगा विधानसभा क्षेत्र के समाज के युवाओं को जोड़ते हुए पूरे जिले में युवाओं को समाज के प्रति जागरूक करने का कार्य किया है साथ ही 2023 में जनजातीय गौरव समाज के भी जिलाध्यक्ष के पद पर है। दीपक सिदार लगातार समाज सेवा में सक्रियता के अपनी भूमिका निभा रहे हैं वही राजनीति के क्षेत्र में भी भाजपा नेता के रूप युवा चेहरे में सबसे सक्रिय है दीपक सिदार (आरएसएस ) के संघ शिक्षा वर्ग में द्वितीय वर्ष प्रशिक्षित किये हुए साथ ही कल्याण आश्रम सेवा भारती एकल विद्यालय जैसे विभिन्न संगठनों में अपनी भूमिका निभा चुके है पार्टी में भी सभी के साथ दीपक का मजबूत पकड़ है चाहे जिला स्तर के नेता पदाधिकारी हो या प्रदेश स्तर से लेकर विधानसभा क्षेत्र में सबसे मधुर संबंध है। आपको बता दे कि लैलूंगा विधानसभा क्षेत्र से दावेदारी करने वाले में सत्यानन्द राठिया पूर्व मंत्री सुनीति राठिया पूर्व विधायक जिला पंचायत सदस्य देवेंद्र प्रताप सिंह पूर्व जनपद अध्यक्ष शान्ता साय,लोकेश्वरी सिदार,अरुण राय,जागेश सिदार, स्नेहलता सिदार ,सहित युवा मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष रवि भगत का नाम सामने आया है परंतु दीपक सिदार का नाम सामने आया है एक अलग ही मौहाल कार्यकताओं सहित लैलूंगा जनता के बीच देखने को मिल रहा है। फिलहाल अभी तक दीपक को प्रबल दावेदार के रूप में सामने आने के बाद बड़े नेताओं का संर्पक भी शुरू हो गया है अब देखने वाली बात यह है कि भाजपा ऐसे युवा को मौका देती है या फिर पुराने चेहरे में से किसी को मैदान में उतारा जाता हैं।
