थाना प्रभारी अमित सिंह के नेतृत्व में टीम ने चोरों को भेजा उनके असली ठिकाने , घरघोड़ा थाना का मामला !! पढे पूरी खबर ।।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

 

IMG 20210409 WA0014

हेमंत कुमार राउत जो रेल्वे ईरकोन कंपनी के अंतर्गत फगुरम रेल्वे लाईन में सुपरवायजर के पद पर कार्यरत है ने दिनांक 03.04.2021 को रिपोर्ट दर्ज कराया कि नवनिर्माणाधीन रेल्वे लाईन के पोल खंभा में लगा काॅपर वायर कीमति करीब 250000रू. को दिनांक 28.03.2021 को रात्रि में अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लिया गया है। रिपोर्ट पर थाना घरघोड़ा अप.क्र. 87/2021 धारा 379 भा.द.वि. कायम कर माल मुल्जीम की पतासाजी की जा रही थी जो आज दिनांक 09.04.2021 को जरीये मुखबीर सूचना पर आरोपी सुखराम राठिया पिता श्यामसुंदर उम्र 25 वर्ष, अर्जुन सिंह राठिया पिता शनिराम उम्र 30 वर्ष, बसंत राठिया पिता जगेष्वर उम्र 35 वर्ष एवं 01 आपचारी बालक सभी नि. पतरापाली थाना घरघोड़ा को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया जो अपराध घटित करना स्वीकार कर अपहृता संपत्ति कुल 52 कि.ग्रा. काॅपर वायर कीमति करीब 40560 रू. तथा घटना में प्रयुक्त 02 पुरानी सायकल, 01 टांगी, 01 आरीपत्ती, 01 प्लास को पेष करने पर जप्त किया गया तथा आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment