तेजपुर के पास हुई थी घटना
तेज रफ्तार बाइक चालक की डिक्स ब्रेक ने जान ले ली जी हां सुनने में अजीब जरूर लगे पर उक्त वाक्या रैरुमा थानाक्षेत्र के तेजपुर के पास की है जहां 6 मई को विशाल खलखो अपने तीन दोस्त सुमित टोप्पो,हर्षित एक्का और सुमन खलखो को बैठाकर तेज रफ्तार में बाइक चला रहा था और इसी दरमियान तेजपुर अमृत ढाबा के पास अपनी बाइक का डिक्स ब्रेक मारा जिससे बाइक अनियंत्रित हो गई और दुर्घटना में विशाल खलखो उम्र 23 वर्ष निवासी देवमाटी के सिर पर गंभीर चोटें लगी जिसे इलाज के लिए धरमजयगढ़ के सिविल अस्पताल लाया गया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।मौत की वजह डॉक्टर ने ब्रॉड डेट होना लेख किया है मामले में फिलहाल धरमजयगढ़ पुलिस 279,337,304 (ए) भा.द.वि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आगे की कार्यवाही कर रही है।