जान बचाने तहसीलदार ने लिया शौचालय का सहारा

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

कांग्रेस नेता पर जान लेवा हमला के मामले में तहसीलदार और 4 साथियों पर एफआईआर दर्ज

सारंगढ़

IMG 20221215 WA0364

जिला के बरमकेला ब्लाक में तहसीलदार के द्वारा वरिष्ठ कांग्रेसी नेता को मारपीट का मामला सामने आया है।

IMG 20221216 093938

वरिष्ठ कांग्रेसी नेता के सुपुत्र सुरेंद्र नायक ने बरमकेला थाना में शिकायत दर्ज कराई है कि वह ग्राम झाबड मे रहता है। बरमकेला जनपद पंचायत के पास सुरेन्द्र कम्प्यूटर के नाम से हमारा दूकान है जिसमे प्रतिदिन की भांति वह एवं उसके पिताजी तथा दूकान के स्टाफ हेमसागर यादव और गंगाप्रसाद मौजुद थे कि दोपहर करीब 01, 02 बजे के मध्य बरमकेला के तहसीलदार सिद्धार्थ अनंत अपने अन्य 04 स्टाफ को लेकर सुरेंद्र के दूकान पास आये और दूकान अंदर घुसकर राडनुमा किसी हथियार से बिना बात चित किये उसके पिताजी लीलांबर नायक के सिर के बांये भाग मे मारकर गंभिर चोट पहूँचाये जिससे

IMG 20221216 094717

लीलांबर नायक के सिर मे चोट लगकर खुन बहने लगा तब सुरेंद्र और अपने दूकान के स्टाफ बिच बचाव किये हैं यदि सुरेंद्र बिच बचाव नही करते तो उसके पिताजी का जान भी जा सकता था।

IMG 20221216 093938 1

लीलांबर नायक को 112 गाडी से ईलाज कराने बरमकेला अस्पताल लाया गया है। सूचना मिलते ही सभी कार्यकर्ताओं के द्वारा मौके पर ही साथ में चक्का जाम किया गया और थाना का घेराव कर नारेबाजी के साथ काफी आक्रोश जनता ओं के द्वारा देखी गई।
मौके पर ही रायगढ़ विधायक प्रकाश नायक अरुण मालाकार जिला अध्यक्ष ग्रामीण कैलाश नायक एवं अभिनव पुजारी कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित रहे

IMG 20221216 093926

वहीं मामले में बरमकेला पुलिस ने तहसीलदार सहित 4 साथियों पर आईपीसी की धारा 452,307,34 का अपराध दर्ज कर लिया है।

क्या कहते है अधिकारी

IMG 20221216 WA0148

माहेश्वर नाग एडिशनल एसपी सारंगगढ़

नकल को लेकर मारपीट का मामला सामने आया है जिसमे सभी आरोपियों पर आईपीसी की धारा 452,307,34 का मामला दर्ज किया गया है और आगे की कार्यवाही जारी है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment