चलबो गोठान खोलबो पोल अभियान के तहत गौठान के निरीक्षण मे पहुंचे भाजपा के जिला पंचायत सदस्य लालदेव भगत और पूर्व राज्यमंत्री सुरेंद्र सिंह बेसरा

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

पत्थलगांव – परदेस भर में भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं द्वारा चलबो गोठान खोलबो पोल के तहत गांव में बने गौठानों का निरीक्षण कर विकास की जमीनी हकीकत सामने लाने विशेष अभियान चला कर गौठान पहुंच रहे है।प्रदेश की कांग्रेस सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं में से एक योजना नरवा गरवा घुरूवा बाड़ी योजना है,जिसकी चर्चा न केवल प्रदेश में है बल्कि पूरे देश भर में इस योजना की चर्चा हो रही है।लेकिन इस योजना के क्रियावयन की जमीनी हकीकत कुछ और है।गोठान में न तो पशु हैं,न ही चारे की व्यवस्था है।बल्कि इस योजना के तहत बने गोठान खंडर में तब्दील हो चुके है। वही जिले के पत्थलगांव जनपद पंचायत के गोठानो में भारी अव्यवस्था देखने को मिल रही है।कहीं निर्माण कार्य अधूरा है तो कहीं पोवाल लगाकर शेड निर्माण कार्य पूर्ण बताया गया है।गोठान की दुर्दशा ये है की एक भी पशु न मवेशी नहीं है।इस अभियान के तहत भाजपा के जिलापंचायत सदस्य लालदेव भगत एवं पूर्व राज्यमंत्री सुरेंद्र सिंह बेसरा जिले के पत्थलगांव विधानसभा क्षेत्र के गांव खड़ामचा, काडारो, छाता सरई, लुडेग , कछार, सूरजगढ़, चंदागढ़, तमता, पंडरीपानी गोठान में मंगलवार को निरीक्षण करने पहुंचे।जहां गौठान की अव्यवस्था को देखकर प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए उन्होंने इस योजना को पूरी तरह फेल बताया।उन्होंने कहा की कांग्रेस सरकार की महत्व पूर्ण योजना की दुर्दशा का यह आलम है की करोड़ों रुपए खर्च के बावजूद व्यवस्था बदहाल है।गोठान में न तो पशु है ,न चारे की व्यवस्था है।यहां तक गोठन निर्माण में लगे मजदूरों को उनकी मजदूरी राशि तक नहीं मिली है। कांग्रेस की सरकार ने इस योजना के तहत करोड़ों रुपए का बंदरबाट कर जमकर भ्रष्टाचार किया है।ग्राम पंचायत में केंद्र सरकार द्वारा गांव की विकास के लिए दी जाने 14 वें एवं 15 वें वित्त की राशि का यहां खर्च कर दुरुपयोग किया गया है।जिसको जनता कभी माफ नहीं करेगी उन्होंने कहा की आने वाले विधानसभा चुनाव में इस सरकार को उखाड़ फेंकने की जरूरत है।इस मौके पर भाजपा के लूडेग तमता मंडल अध्यक्ष रोशन प्रताप सिंह , मनीष अग्रवाल, पुरेंदर यादव, जगदीश यादव , सुरेश यादव, राजेश यादव ,रवि यादव, लिगराज यादव , देवानंद यादव , भगत यादव, तरुणा पैकरा , सुरुचि पैकरा, खुशबू पैकरा , आकाश, संजय अग्रवाल, फाल्गुनी नंदे, ललिता पैकरा, रविशंकर, मड़ी यादव, बसंती नाग,रामजी लाल चौहान, सुकनाथ चौहान, राधे राम राऊत, रिंकू चौहान, उमा शंकर प्रधान सहित आला नेता निरीक्षण में मौजूद रहे।

अजीत गुप्ता संवाददाता

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment