घरघोड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत भेंडरा के आश्रित ग्राम कपाटडेरा में एक युवती ने घर के कमरे में लगे मियार पर चुन्नी से फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली है । लड़की का नाम द्रोपती राठिया पिता भुवन राठिया उम्र 18 वर्ष बताई जा रही है । आत्महत्या का कारण अज्ञात है घरघोड़ा पुलिस मौके पर पहुंच गए गई । घरघोड़ा थाना में मार्ग कायम कर जाँच पंचनामा कार्यवाही में लिया गया है ।
घर के मियार में फाँसी लगा के लड़की ने की आत्महत्या !! घरघोड़ा पुलिस मौके पर पहुंच कर जाँच में जुटी !
Published On: May 17, 2021 10:36 am