घरघोड़ा – ग्राम छडोरिया के युवक की पैरों से दबाकर दंतैल हाँथी ने ली जान , जानने के लिए पढ़े पूरी खबर !!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
IMG 20210404 112743

ग्राम छडोरिया वन परिक्षेत्र तमनार की घटना , घरघोड़ा थाना क्षेत्र का मामला ।।

IMG 20210404 115634

घरघोड़ा उपवनमण्डल के तमनार परिक्षेत्र अंतर ग्राम छडोरिया के समीप विकास ठाकुर की केला बॉडी में एक दंतैल हाँथी ने लगभग 26 वर्षिय युवक राजेश पिता समय लाल जाती सतनामी की पैरों से दबाकर मौत के घाट उतार दिया । रात में जैसे ही उक्त घटना की जानकारी चितराम राठिया परिक्षेत्र अधिकारी तमनार को मिली अपने दल बल के साथ मौके पर पहुँचे और मौके की गंभीरता को भांपते हुए ग्रामीणों को रात में बाहर नही निकलने के साथ सतर्क रहने की समझाइश दी गई । चितराम राठिया वन परिक्षेत्र अधिकारी तमनार ने जानकारी देते हुए बताया कि घटना रात लगभग 9: 30 की है जब राजेश विकास ठाकुर के केला बड़ी तरफ घूमने गया था उसी समय हाँथी ने युवक पर हमला कर पैरों के निचे दबा दिया जिससे विकास की मौके पर ही मौत हो गई । तमनार के साथ घरघोड़ा वन परिक्षेत्र अधिकारी की उपस्थिति में पूरी प्रक्रिया की गई । मृत शरीर का घरघोड़ा पुलिस ने मर्ग कायम कर जाँच शुरू कर दिया है । राजेश के मृत शरीर को पोस्टमार्टम के लिए घरघोड़ा स्वास्थ्य केन्द्र भेज दिया गया है । 


हेमंत कुमार पहारे उपवनमण्डला अधिकारी घरघोड़ा , चितराम राठिया परिक्षेत्र अधिकारी तमनार , तरूण तिवारी परिक्षेत्र अधिकारी घरघोड़ा , तमनार परिक्षेत्र बिट के डिप्टी रेंजर , नाका व ग्रामीण जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में मृतक की पत्नी को 25 हजार रुपये की तात्कालिक सहायता राशि दी गई । प्राप्त जानकारी अनुसार मृतक का 2 वर्ष का पुत्र है ।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment