रायगढ़/धरमजयगढ़ । कल दिनांक 09.05.2023 को थाना प्रभारी छाल निरीक्षक हर्षवर्धन बैस के नेतृत्व में छाल स्टाफ द्वारा मुखबिर सूचना पर ग्राम बेहरामार के प्रदीप बेहरा के घर दबिश दिया गया । टीआई छाल को मुखबिर से सूचना मिली थी कि प्रदीप बेहरा घर पर अवैध रूप से शराब बेचने के लिये रखा हुआ है । देर शाम छाल स्टाफ द्वारा प्रदीप बेहरा के घर दबिश दिया गया, प्रदीप बेहरा उसके घर के सामने मिला । प्रदीप बेहरा को छाल पुलिस द्वारा अवैध शराब बेचने के संबंध में कड़ी पूछताछ किये जाने पर प्रदीप द्वारा शराब बेचना स्वीकार किया जिसके कब्जे से प्लास्टिक जरकीन और बॉटल में भरा कुल 54 लीटर महुआ शराब कीमती 5400 रूपये की जप्ती की गई है । आरोपी प्रदीप बेहरा पिता स्व0 लक्ष्मीनारायण बेहरा उम्र 34 वर्ष साकिन बेहरामार जिला रायगढ़ के विरूद्ध थाना छाल में धारा 34(2)59(क) छत्तीसगढ आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही कर आरोपी को ज्युडिसियल रिमांड पर भेजा गया है । शराब रेड कार्यवाही में थाना प्रभारी छाल निरीक्षक हर्षवर्धन सिंह बैस, प्रधान आरक्षक दादू लाल सिदार, आरक्षक हरेंद्र पाल सिंह, अशोक चौहान, केशव राठिया, कल्याण सिंह और गोविंद बनर्जी की अहम भूमिका रही है ।
ग्राम बेहरामार में 54 लीटर महुआ शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार, अवैध शराब पर छाल पुलिस की कार्यवाही जारी
Previous Articleकुएं का दूषित पानी पीने को मजबूर ग्रामीण
Khabar Khule Aam Desk
Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।
Related Posts
Add A Comment