खुड़खुड़िया खिलाते एक आरोपी गिरफ्तार , घरघोड़ा पुलिस की कार्यवाही

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

 

IMG 20220813 WA0027

घरघोड़ा – खुडख़ुडिय़ा खिलाने वाला आरोपी को घरघोड़ा पुलिस ने पकड़ा है। आरोपी के पास से 2 हजार रुपए बरामद किए गए हैं पुलिस के अनुसार दिनांक 13 अगस्त को मुखबीर सूचना मिला ग्राम कठरापाली बस्ती में खुडखुडिया जुआ चल रहा है, कि सूचना पर तत्काल थाना प्रभारी प्रवीण मिंज अपने स्टाफ को भेज कर खुडखुडिया खेलाने वाले कमलेश बेहरा निवासी झरियापाली, थाना घरघोडा जिला रायगढ के कब्जे से खुडखुडिया खेलाने वाले समाग्री तथा 2 हजार नगदी रकम को जप्त कर गिरफ्तार किये है।आरोपी के खिलाफ धारा 13 जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया गया है।

उक्त प्रकरण में प्रवीण मिंज , उप निरीक्षक एडमोन खेस, प्रा आर डोल नारायण साहू , आर नंदू पैंकरा , आर उधो पटेल , आर पुरषोत्तम सिदार , की मुख्य भुमिका रही है ।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment