“क्या है जनता का मिजाज” विधानसभा में इस बार…यह जानने गांव गांव दस्तक दे रही धरमजयगढ़ पत्रकारों की टीम…

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
IMG 20230827 WA0081

डेक्स खबर खुलेआम पावेल अग्रवाल

धरमजयगढ़। तीन महीने बाद छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव होने को है, ऐसे में ग्रामीण क्षेत्र की जनता का मिजाज जानने हमारी टीम गांव गांव दस्तक दे रही है, और ग्रामीणों से खुलकर उनका मिजाज जानने का प्रयास कर रही और इसी क्रम में हमारी टीम शनिवार को धरमजयगढ़ के नजदीकी गांव ग्राम पंचायत भवरखोल से इस कार्यक्रम “क्या है जनता का मिजाज” की शुरुवात की है।

IMG 20230827 WA0082

यहां हम आपको बताना चाहते की ग्राम भंवरखोल से ही आम आदमी पार्टी के दावेदार दिनेश्वर राठिया भी इस विधानसभा चुनाव में हिस्सा ले रहे है, हालाकि आम आदमी पार्टी को लेकर धरमजयगढ़ विधानसभा के ग्रामीण क्षेत्रों में किसी भी तरह का माहोल नहीं देखा जा रहा है। किंतु इस पार्टी के घोषणा पत्र आम जनता को लुभा सकते है,जिसमे आम जनता की मूलभूत सुविधाओं बिजली पानी शिक्षा को फ्री करने की बात कही गई है। बहरहाल हम बात करते है इस गांव की जहां हमने जन चौपाल लगाया था,

IMG 20230827 WA0081 1

जिसमे देखने मिला की इस बार अधिकतर ग्रामीणों ने अपना नेता बदलने का मन बना लिया है। ऐसा नहीं है की यहां विकास कार्य नही हुए या वर्तमान विधायक लालजीत सिंह राठिया से गांव के लोग असंतोष है।लेकिन फिर भी न जाने किन कारणों से यहा के ग्रामीण नए चेहरे की तरफ आकर्षित हो रहे है और एक मौका भाजपा के उम्मीदवार हरिश्चंद्र राठिया को देना चाहते है।वहीं कुछ ग्रामीण विधायक लालजीत की प्रशंशा करते भी नही थक रहे है, उनका मानना है कि विधायक हमेशा उनके गांव आते है। सड़क बिजली और पानी सब की व्यवस्था पर्याप्त मात्रा में है।

Screenshot 2023 08 24 05 58 31 10 439a3fec0400f8974d35eed09a31f914 2

लेकिन वो चुनाव के समय ही यह तय करेंगे की किसे वोट देकर धरमजयगढ़ का विधायक बनाया जाय!हमारी इस खास पेशकश “क्या है जनता का मिजाज” जब इस गांव में पहुंची और चौपाल लगाकर जनता का मिजाज जानना चाही तो अधिकतर ग्रामीणों ने नए चेहरे को महत्त्व दिया, जिससे ये बात खुलकर सामने आई की इस गांव के ग्रामीण इस विधानसभा चुनाव में बदलाव चाहती है।आइए जानते है की आखिर

हम लोगो ने भाजपा के नए उम्मीदवार हरिश्चंद्र राठिया को देखा तो नही है लेकिन एक मौका नए प्रत्याशी हरिश्चंद्र राठिया को भी मिलना चाहिए

IMG 20230827 WA0083

विधायक लालजीत सिंह राठिया क्षेत्र में बढ़िया काम किए है।अब नए उम्मीदवार कैसे है उनके बारे में तो ठीक से नहीं पता लेकिन हम एक मौका उन्हे भी देना चाहते है

IMG 20230827 WA0086

हमारे गांव में कोई विकास नहीं हुआ है बिजली पानी सड़क कुछ भी नही है गांव के सभी लोग ढोढी का पानी पीते है एक बोर खुदवाया गया है लेकिन लाइट नहीं रहती इसलिए बोर भी काम।नही करता ऐसे में किसको वोट दे हर बार नेता आते है और आश्वाशन देकर चले जाते है।इस बार फिर बदल कर देखेंगे

IMG 20230827 WA0084

विधायक लालजीत ने काम तो ठीक किया है गांव में आते भी है लेकिन गनपतपुर के एक और उम्मीदवार का नाम सुनने केपी मिल रहा है जो फूल छाप से है अब गांव मुहल्ले वाले चुनाव समय जैसा फैसला लेंगे वैसे ही करेंगे

IMG 20230827 WA0085

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment