---Advertisement---

कॅरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए घर-घर गर्म खाना पहुंचाने का आदेश से आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संक्रमण के खतरे से भयभीत ..!!

By Khabar Khule Aam Desk

Published on:

Follow Us
Advertisement Carousel
---Advertisement---
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
AVvXsEgn3wau8MJYazAvtiCXcwgDo2FF bGebIK9eqzapEum7Q 0o36Rc2Hs0EufRsZ bnf5szaGV 2PbvaYBdY6AnHzdKynawtWFsVF2fDpIMLejH74iwNlgFVZ7HCWidFu1ozYMRCY8vhkt2PZKzS 6wu3J7p7VhK2tUzZ6tLGKGiQ1Sr8dmAP8iVGRJLd3Q=w400 h387

वर्तमान में कोरोनावायरस के ओमिक्रोन वेरिएंट संक्रमण को देखते हुए बच्चों के विद्यालय बंद कर दिए गए हैं वहीं आंगनबाड़ी में भी बच्चों को नहीं बुलाया जा रहा है। ऐसे में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को बच्चों के घर घर जाकर गर्म खाना और रेडी टू ईट पहुंचाने का आदेश दिया गया है। इस तरह घर-घर जाकर बच्चों को गर्म खाना पहुंचाने में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं को परेशानी तो हो रही है साथ ही उन्हें कोरोना के संक्रमण का खतरा होने का डर सता रहा कहना है कि इस तरीके से घर घर जाकर खाना पहुंचाने से हमारे संक्रमित होने का खतरा बढ़ गया है साथ ही हमारे द्वारा बच्चों में भी संक्रमण फैलने का खतरा है।

आंगनबाड़ी केंद्र की कार्यकर्ताओ ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि हमारे अधिकारी द्वारा हमें आदेशित किया गया है कि बच्चों के घर घर जाकर पका हुआ गर्म भोजन और रेडी टू ईट पहुंचाए इससे हमें बहुत परेशानी हो रही है प्रत्येक बच्चे तक खाना पहुँचते तक खाना भी ठंडा हो जाता है साथ ही हमसे बच्चों को या बच्चों से हमको संक्रमण का खतरा भी है हितग्राहियों का कहना है कि पका हुआ भोजन के जगह सुखा राशन दिया जाता है तो ज्यादा अच्छा रहेगा इससे संक्रमण का खतरा से बचा जा सकता है ।



Advertisements

Khabar Khule Aam Desk

Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।

---Advertisement---

Leave a Comment