प्रेम विवाह के बाद दहेज को लेकर मानसिक व शारीरिक प्रताड़ना का लगाया आरोप…
रायगढ़:- सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत चांदनी चौक की पीड़िता के द्वारा सिटी कोतवाली में शिकायत करने के बावजूद कार्यवाही ना होने से पुलिस अधीक्षक को शिकायत की गई थी किंतु कार्यवाही फिर भी नहीं हो रही थी जिसकी गुहार लेकर पीड़िता आज पुनः एसपी कार्यालय पहुंची । पुलिस अधीक्षक से मुलाकात पर आप बीती बताने पर पुलिस अधीक्षक ने उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया है!
सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत चांदनी चौक निवासी का अन्य धर्म के युवक से प्रेम विवाह किया था! हालांकि विवाह के पूर्व न्यायालय अपनी सहमति से युवती के द्वारा हिंदू धर्म का पालन करने के संबंध में शपथ प्रस्तुत की गई है! किंतु विवाह के उपरांत ससुराल वाले दहेज को लेकर आने को लेकर धमकी देते थे और मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया जाने लगा जिसके बाद पीड़िता अपने पति को छोड़कर अलग मकान में रहने लगी बावजूद पीड़िता के पति के द्वारा घर घुसकर पीड़िता की नानी को गाली गलौज कर बाल खींचकर मारपीट मारपीट की गई तथा जान से मारने की धमकी दिया गया जिसकी शिकायत कोतवाली में करने के बावजूद कार्यवाही न होता देख पीड़िता 12/11/ 2022 को पुलिस अधीक्षक को लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई थी! किंतु पुलिस अधीक्षक को लिखित आवेदन देने के बावजूद भी कोई कार्यवाही नहीं हुई जिसके बाद आज सोमवार को दोपहर लगभग 2:00 बजे पीड़िता अपने पिता तथा सर्वधर्म महिला रक्षा समिति के अध्यक्षा के साथ आज पुनः पूर्व में दिए गए आवेदन की प्रतिलिपि लेकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची! जहां अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय महादेवा से मुलाकात कर बताया कि शिकायत के बाद भी कार्यवाही नहीं हो रही है तथा न्याय की गुहार लगाई जिसके बाद तत्काल पीड़िता के सामने ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के द्वारा सिटी कोतवाली के थाना प्रभारी को दूरभाष पर सूचित कर वैधानिक कार्यवाही के निर्देश देते हुए पीड़िता को उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया गया तथा कोतवाली जाकर अपनी शिकायत दर्ज करने को कहा गया हैं!