एसडीओपी दीपक मिश्रा के सुपरविजन में पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी …. पुलिस की त्वरित कार्यवाही से पत्नी की गला घोंट कर हत्या करने वाला पति गिरफ्तार , भेजा गया रिमांड पर

Advertisement Carousel
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
IMG 20221027 WA0031

मर्ग जांच में लैलूंगा पुलिस की हत्या का खुलासा, आरोपी पति गिरफ्तार…!!

थाना लैलूंगा अंतर्गत ग्राम बनेकेला में महिला के संदिग्ध मौत की जांच पर लैलूंगा पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीना के दिशा निर्देशन एवं एडिशनल एसपी संजय महादेवा तथा एसडीओपी दीपक मिश्रा के महत्वपूर्ण मार्गदर्शन पर संदिग्ध मर्ग की गंभीरता पूर्वक जांच कर संदेही मृतिका के पति पर निगाह रखे हुये थी। दूसरी ओर जांच कार्यवाही में पी.एम. रिपोर्ट प्राप्त कर संदेही के हत्या कारित करने के पुख्ता साक्ष्य प्राप्त होने पर आरोपी के फरार होने से पूर्व हिरासत में लेकर हत्या के अपराध में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है । दिनांक 25 अक्टूबर को थाना लैलूंगा में सूचनाकर्ता किशोर पटेल पिता डिलेश्वर पटेल उम्र 34 साल साकिन ग्राम बनेकेला उसकी पत्नी उर्मिला अगरिया (उम्र 30 साल) की घर के सीढियों से गिरकर मौत हो जाने की मर्ग रिपोर्ट दर्ज करातें हुए बताया कि उसका उर्मिला के साथ वर्ष 2010 से प्रेम संबंध था, उर्मिला को शासन द्वारा सामुहिक विवाह योजनाओं के तहत विवाह कर पत्नी बनाकर रखा था जिससे एक लडका 08 साल का है । उर्मिला वर्तमान में गर्भ से थी,  दिनांक 25 अक्टूबर के करीब 03/40 बजे घर के बाहर सीढियों से उतरते समय गिर गई। तब ईलाज हेतु सीएचसी लैलूंगा लाकर भर्ती किए थे मृतिका उर्मिला की डिलवरी समय हो गया था लेबर पेन चालू हो गया था कि ईलाज के दौरान डाक्टर साहब फौत होना बताये कि रिपोर्ट पर मर्ग इंटिमेशन चाक कर पंचनामा कार्यवाही में लिया गया ।


मर्ग जांच पंचनामा कार्यवाही दौरान मृतिका के मायके पक्ष के लोगों से पूछताछ किया गया । जांच पर सामने आया कि शादी के बाद से किशोर पटेल उसकी पत्नी उर्मिला को हमेशा लडाई झगडा मारपीट करता था और किशोर पटेल का किसी अन्य लडकी से प्रेम संबंध होने की जानकारी उर्मिला को होने पर दोनों के बीच लडाई झगडा और बढ़ गया था । मृतिका के दाह संस्कार पश्चात पुलिस संदेही किशोर को पूछताछ के लिये थाने लायी , मृतिका के शव का पी.एम. रिपोर्ट पर मृतिका की मृत्यु गला घोंटकर हत्या करना लेख करना और किशोर पटेल के द्वारा सजिश रचकर मृतिका की मृत्यु को सीढी से उतरते समय गिरने से चोट लगने पर फौत होना मृतिका के मृत्यु को छिपाकर झूठा मर्ग इंटिमेशन दर्ज कराना जांच पर पाये जाने पर आरोपी के विरूद्ध धारा 302, 201, 182, 211 IPC के तहत अपराध पंजीबद्ध कर हिरासत में लिये गये आरोपी को आज विधिवत गिरफ्तार कर ज्युडिसियल रिमांड पर भेजा गया है । सम्पूर्ण कार्यवाही में लैलूंगा के सुपरविजन अधिकारी एसडीओपी दीपक मिश्रा के मार्गदर्शन पर सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी लैलूंगा निरीक्षक नारायण सिंह मरकाम सउनि चंदन नेताम प्रधान आरक्षक सुमेश गोस्वामी आरक्षक राजू तिग्गा महिला आरक्षक लीलावती उरांव की अहम भूमिका रही है ।


Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment