शातिर बदमाशों को धारदार हथियार के साथ गिरफ्तार …. पुलिस की त्वरित कार्यवाही
पुलिस कप्तान अभिषेक मीणा के दिशा निर्देशनुसार एसडीओपी धरमजयगढ़ दीपक मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिस युवा मितान वह सहयोगी व्यक्तियों का गठन कर आपराधिक गतिविधियों पर तत्काल थाना सूचित करने निर्देशित किया गया है जिसके तारतम्य में आज दिनांक को युवा पुलिस सहयोगियों ने सूचना दी कि घरघोड़ा थाना क्षेत्र के धरमजयगढ़ रोड में कंचनपुर के पास कुछ बदमाशों के द्वारा तलवार लहरा कर आम जानो को भयभीत कर रहे थे सूचना मिलने के बाद उच्च अधिकारियों के निर्देशानुसार थाना प्रभारी प्रवीण मिंज के द्वारा कंचनपुर तिराहा के पास घेराबंदी कर बहिरकेला के तरफ से आते दो लडके लाल रंग के बाजाज सीटी 100 मोटरसाइकिल बिना नंबर में आते मिले । बैठकर अपने हाथ में धारदार हथियार लहराते हुये राहगिरो को डराते धमकाते हुये ग्राम बहिरकेला तरफ से घरघोडा की ओर मेन रोड से जा रहे है जिसमें से मोटरसाइकिल के पीछे बैठा हुआ लडका अपना हाथ में धारदार हथियार तलवारनुमा को लहरा रहा था जिससे लोगो में भय का माहोल बन रहा था। कि मोटरसाइकिल को रोककर दोनो लडको को नाम पता पुछने पर चालक अपना नाम सरफराज खान उर्फ सोनू खान पिता लाल खान उम्र 29 वर्ष निवासी ग्राम झरियापाली बरपाली रोड भेन्ड्रा एवं मोटरसाइकिल के पीछे बैठा लडका जो धारदार हथियार को हाथ में लेकर लहरा रहा था अपना नाम ईकराम खान पिता ईमाम खान उम्र 28 वर्ष साकिन ग्राम झरियापाली थाना घरघोडा का होना बताया । अवैध रूप से हथियार रखने व लहराने तथा आरोपीगण का कृत्य अपराध धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट का पाये जाने से मौके पर ही दिनांक 23.06.22 को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया। उक्त प्रकरण में एसडीओपी दीपक मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी प्रवीण मिंज सउनि विल्फ्रेड मसीह, आर. नंदू पैंकरा, बीरबल भगत की मुख्य भूमिका रही है।
पूर्व से आदतन बदमाश है जो पूर्व में चोरी के प्रकरणों में गिरफ्तार हो चुके है पुलिस के द्वारा त्वरित कार्यवाही से होने वाली बड़ी वारदात को रोका जा सका है नही तो आरोपियों के द्वारा किसी बड़ी वारदात की घटना की जा सकती थी ।