एनटीपीसी तलईपल्ली में सर्तकता जागरूकता सप्ताह 2021 का शुभारंभ

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
AVvXsEgWrsI56Loy9VNDLff1hiBVQPowlsUQskxhiLIpOwNQ3Sjk4AgZaASI66K1ZPhj1fL2F ylukLcH6L7rVT6XQL87YKA6SJegoVm69NYl5WpkSWKrawNQty55OInGDNQeRkXdvRVSEtxgo59FEB9NXE1 cWbkqQPf53mbzM5 o9OU5JY9RBnsf1NiEWfKg=w400 h369

एनटीपीसी तलईपल्ली कोयला खनन् परियोजना में केन्द्रीय सर्तकता आयोग के निर्देशानुसार सर्तकता जागरूकता सप्ताह 2021 का शुभारंभ किया गया । परियोजना में दिनांक 26 अक्टूबर 2021 से 01 नवम्बर 2021 तक सर्तकता जागरूकता सप्ताह 2021 मनाया जा रहा है । इस वर्ष का विषय स्वतंत्र भारत @75वां सत्य निष्ठा से आत्मनिर्भरता है । सर्तकता जागरूकता सप्ताह के दौरान विविध कार्यक्रमों जैसे सत्यनिष्ठा प्रतिज्ञा वाल्कथान नुक्कड़ नाटक नारा निबंध चित्रकला प्री रिकार्डेड विडियो स्पीच इत्यादि प्रतियोगिताओ का परियोजना प्रभावित गाव तथा घरघोड़ा के विद्यालयो में विभिन्न सर्तकता जागरूकता कार्यक्रमो का मंचन होना है।

AVvXsEibk24Q0oxDKO0k 3bKq1UMFdztC24yw3eXmHI0ykDl1bee 62CvrHvAghCxKxr4cKuR1FSnTQzOA16cFlCqER516O KXzCWLY5IjnX3AxtHvtS8Za1U16433kaNI5Q81pea4p8m uYUUKfuiEjk7m4QZbfkMJJfqI7aki2O5ec48yYeaxzvA8hGQUieQ=w400 h250

सर्तकता जागरूकता सप्ताह 2021 के प्रथम दिवस मे एनटीपीसी तलईपल्ली घरघोड़ा स्थित कार्यालय से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र घरघोड़ा तक वाल्कथान का आयोजन किया गया। वाल्कथान में एनटीपीसी   तलईपल्ली  परियोजना के अधिकारी व कर्मचारियों तथा सहयोगी संस्थाओं के कर्मचारियों द्वारा रैली निकाली गई जिसका प्रमुख उद्देश्य नागरिको को भ्रष्टाचार के विरूद्व जागरूक करने का प्रयास किया गया।


वाल्कथान उपरांत एनटीपीसी तलईपल्ली घरघोड़ा स्थित कार्यालय में सर्तकता जागरूकता सप्ताह 2021 के तहत अधिकारियो व कर्मचारियों तथा सहयोगी संस्थाओं के कर्मचारियों द्वारा कार्य के प्रति कर्तव्यनिष्ठा नैतिक आदर्श कर्म व ईमानदारी से कार्य करने और भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ने की शपथ ली गई । शपथ ग्रहण में एनटीपीसी के वरिष्ठ अधिकारी समस्त विभागाध्यक्ष कर्मचारी व संविदा कर्मी मौजूद रहे ।



Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment