---Advertisement---

एकल विद्यालय अभियान से संबन्ध ग्राम स्वराज मंच हिन्दू स्वाभिमान जागरण भगवा यात्रा निकाला गया

By Khabar Khule Aam Desk

Published on:

Follow Us
Advertisement Carousel
---Advertisement---
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

जशपुर – मंगलवार को कुनकुरी विकास खंड के जयकारी में एकल विद्यालय अभियान से संबन्ध ग्राम स्वराज मंच हिन्दू स्वाभिमान जागरण भगवा यात्रा जयकारी से लोधमा तक संपन्न हुआ। कार्यक्रम में बतौर जशपुर राज परिवार से बाबा सॉर्य प्रताप सिंह जूदेव जी,मातृ संगठन राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ जिला सह संचालक श्री राजीव नंदे जी, वरिष्ट समाज सेवी श्री श्री कालेश्वर सिंह जी, हरि कथा योजना जिला अध्यक्ष जनपद सदस्य दुलदुला श्री राजकुमार सिंह जी,एकल विद्यालय के कार्यकर्ता, बजरंग, दल के कार्यकर्ता, सनातन हिन्दू धर्म के कई संगठन के कार्यकर्ता धर्म प्रेमी भाई बन्धु देवी स्वरूप माताएं बहनें बच्चे सैकड़ों हजारों की संख्या में उपस्थित हुए। उसके पश्चात जयकारी से समस्त धर्म प्रेमी भाई बन्धु देवी स्वरूप माताएं बहनें बच्चे सैकड़ों हजारों की तादाद में रथ गाड़ी के साथ रैली निकालकर लोधमा के लिए रवानगी हुई, हरि कथा योजना जिला अध्यक्ष श्री राजकुमार सिंह जी, वरिष्ठ समाज सेवी श्री श्री कालेश्वर सिंह जी, विधान सभा मिडिया संयोजक भाजपा श्री रामजीत दिवान जी ने रैली जुलूस की अगुवाई किए, रैली जयकारी से निकलकर बेहराटोली, केराडीह, दमगड़ा, चिटकवाइन, आंदिल सरना, हस्तिनापुर, चैरपारा, नवाटोली, नारायणपुर, रानीकोम्बो, बनकोम्बो, जामचुंवा, टुकूटोली, गिनाबहार, कुनकुरी पुरानी बस्ती से होते हुए रेमते रोड टाकिच चौक से जय स्तंभ चौक से खेल मैदान होते हुए बस स्टैंड से होते हुए लोधमा मुख्य बस्ती होते हुए लोधमा में स्थित भुईफूट महादेव की मंदिर पहुंची और जुलूस धर्म सभा के रुप में तब्दील हो गई। धर्म सभा को संबोधित करते हुए श्री राजीव नंदे जी व उपस्थित बुद्धिजीवी वक्ताओं ने लोगों को समाज को संगठित करते हुए धर्म की रक्षा के प्रति सजग रहने की बात कहे। पूरे रास्ते भर जगह – जगह गांव में भगवान श्री रामचंद्र जी की रथ को रोककर ग्रामीण जनता धर्म प्रेमी श्रद्धालु भक्त भगवान श्री रामचंद्र की दर्शन किए और रैली में शामिल हुए सभी धर्म प्रेमी भाई बन्धु देवी स्वरूप माताएं बहनें की अक्षत तिलक चंदन लगाकर स्वागत करते हुए पानी, शरबत, टंडा पिलाए ,आज की रैली सनातन हिन्दू धर्म की ऐतिहासिक रही !

अजीत गुप्ता संवाददाता

Advertisements

Khabar Khule Aam Desk

Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।

---Advertisement---

Leave a Comment