आजादी के जश्न के दौरान स्कूली छात्र-छात्राओं की मनमोहक प्रस्तुति ने बांधा समा
लैलूंगा– राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस के 77 वें वर्ष पर पूरे देश भर में बड़े ही धूमधाम व हर्षोल्लास से आजादी का जश्न मनाया गया। आजादी के गरिमामयी अवसर पर नगर के इंद्रप्रस्थ स्टेडियम में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि विधायक चक्रधर सिंह ने ध्वजारोहण कर तिरंगे झंडे को सलामी दी तत्पश्चात राष्ट्रगान, राज्यगीत गाया साथ ही एकता और अखंडता का संदेश देने के लिए रंग-बिरंगे गुब्बारे छोड़े गए। विधायक सिदार सहित उपस्थिति प्रशासनिक अधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों ने देश सेवा के दौरान हुए क्षेत्र के वीर शहीदों के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दिया। स्टेडियम परिसर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान शहर के सभी स्कूलों के छात्र-छात्राएं शामिल हुए जहां स्कूली छात्र-छात्राओं ने छत्तीसगढ़ी लोकगीत सहित देशभक्ति गीतों में रंगारंग व मनमोहक प्रस्तुति देकर आजादी का जश्न मनाया। इस अवसर पर विधायक चक्रधर सिंह सिदार ने विधानसभा के समस्त क्षेत्रवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी एवं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आम जनता के नाम संदेश वाचन किया।
स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान इंद्रप्रस्थ स्टेडियम में हुए रंगारंग प्रस्तुति में स्कूली छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाले सभी विभागों के कर्मचारियो एवं महिला स्व सहायता समूह तथा स्कूली छात्र छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। आयोजित समारोह में प्रशासनिक अधिकारी एवं कर्मचारियो में एसडीएम अक्षा गुप्ता, सीईओ मरकाम, बीईओ लकड़ा, थाना प्रभारी एमभारद्वाज, खाद्य निरीक्षक के आर नायक, नगर सीएमओ के साथ जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष ओमसागर पटेल, ब्लॉक अध्यक्ष ठंडा बेहरा, जनपद अध्यक्ष किरण पैकरा ,उपाध्यक्ष लखन सारथी नगर पंचायत अध्यक्ष मंजू मित्तल, उपाध्यक्ष रविंद्र पाल, पूर्व नगर अध्यक्ष सुरेश डगला, सेवादल रूपधर महंत, पार्षद आदित्य बाजपाई, एल्डरमेन शंकर यादव, दीनबंधु पटेल, पूर्व बीडीसी नरेश महंत,पार्षद प्रेम गुप्ता, पार्षद बाबूलाल बंजारे, प्रवक्ता वीरेंद्र शाह, बीडीसी रायमति चौहान,रीना भोय, सरिता नायक, ममता साहू,जितेंद्र ठाकुर, महामंत्री सतीश शुक्ला, प्रमोद प्रधान,आलोक गोयल,सम्राट महंत सानू खान, शुभम गुप्ता, विक्की वैष्णव, धर्मेंद्र बानी, नेतराम साहू, आकाश आदि सहित समस्त विभाग के कर्मचारी अधिकारी, शिक्षक शिक्षिकाएं एवं स्कूली छात्र-छात्राओं के साथ गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।