आबकारी अधिकारी की आदिवासियों पर हिटलर शाही – कहते है जिसे जो करना है जहाँ शिकायत करना है कर ले !!

Advertisement Carousel
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
AVvXsEjnyyyhdEb6dsyHjES3MPpHkcPeiZ QKMogUHda6v FpBKFWo4eSlHg HGzLiY4xOf7lOMOXalfKXkdWXsT0vDTshKvImGLAzqq vTIKAXsVsr1qCEK0fExpYz260iFDjZ9etVzjLn9kNy p4HcFOA1rq0 vWIqn ht LvKdrgSJyw999syJlpwEYhtQ=w400 h214

शिकायत कर्ता महिलाएं – 

आदिवासी महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार अवैध वसूली के साथ सेवानिवृत्त प्रधान पाठक ने मारपीट का लगाया आरोप !!

AVvXsEgSRdX0j29Z19TDlgqlIYdak37eCHJzsJaJ1X5sgVyJNBJEUCFdsGTCWQJbVF3qJ7xnOhOjmn0KXGMd5USNkVaBJ gnBWPzKtMmo6NqWy33nTWkwP4dc5mrRWv0Z83h0i6m0w5Hjs3yHBxydHDwWEI1ivoj8bL1sXYQ9YAL4A5Kpd3SC2tF8s2arSJzGQ=w254 h400

आबकारी अधिकारी गुप्ता के खिलाफ थाना में शिकायत दर्ज !!

घरघोड़ा घरघोड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बहीरकेला के आश्रित ग्राम आमापाली में 20-10-2021 को सुबह लगभग 10 बजे आबकारी विभाग के अधिकारी रंजीत गुप्ता अपनी टीम के साथ शराब पकड़ने आदिवासीयों के घर मे दबिस दी गई जहाँ घर पर महिलाएं ही थी पुरूष काम करने के लिए खेतो में गए हुए थे उसी समय  आबकारी विभाग के अधिकारी रंजीत गुप्ता व टीम के द्वारा शराब नही मिलने से खिंनाये हुए महिलाओं के साथ गाली गलौज के साथ दुर्व्यवहार किया गया , वही बगल के घर मे सेवानिवृत्त शिक्षक के साथ मारपीट किया करने की घटना घटित होना बताया गया है।

घर मे उपस्थित आदिवासी महिलाओं के साथ गंदी गंदी गाली गलौज करते अपमानित किया महिलाओं को छोड़ने के एवज में से 20 – 10 हजार की अवैध रकम की वसूली की गई। महिलाएं अपने मान सम्मान की रक्षा के लिए उक्त अधिकारी को पैसे देने की बात कही गई है , एक अन्य महिला को पीएनबी बैंक घरघोड़ा के ब्रांच से 20 हजार की रकम निकाल कर आबकारी अधिकारी को दिया तत्पश्चात उक्त महिला के पास रकम लेकर रास्ते मे छोड़ दिया गया है ।

पीड़ित महिलाओं व सेवा निवृत्त शिक्षक प्रधान पाठक ने घरघोड़ा थाना में जाकर आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है । 

आदिवासीयों के साथ आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता के द्वारा किये गए दुर्व्यवहार मारपीट की घटना को लेकर अधिकारी के खिलाफ भारी जनआक्रोश फैल गया है आदिवासी समाज व ग्रामीणों का कहना अगर आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता के खिलाफ कार्यवाही नही की जाती है तो उग्र आंदोलन की चेतावनी दी गई है ।

AVvXsEgIkH3Cduh y6P TP5h2UavzlkNql dUWQX8fcuf Czy4gUpc g 3uC5v0bBhrfnLYma1iYn3Y6jjLhLeEDc9u6SKJ WadLIOYNMDq7K7aO09a7IE2AMAW0nPOeyIVkNRlVpdUETmlhR4VGmPGrbv7dlUGtNXhH3beKTUs4lWsskWQXkCHyNQMlVU 0A=w400 h249



दीपक मिश्रा 

एसडीओपी धरमजयगढ़


मामला संज्ञान में आया है जल्द जाँच कर उचित वैधानिक कार्यवाही कि जाएगी ।


Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment