शिकायत कर्ता महिलाएं –
आदिवासी महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार अवैध वसूली के साथ सेवानिवृत्त प्रधान पाठक ने मारपीट का लगाया आरोप !!
आबकारी अधिकारी गुप्ता के खिलाफ थाना में शिकायत दर्ज !!
घरघोड़ा घरघोड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बहीरकेला के आश्रित ग्राम आमापाली में 20-10-2021 को सुबह लगभग 10 बजे आबकारी विभाग के अधिकारी रंजीत गुप्ता अपनी टीम के साथ शराब पकड़ने आदिवासीयों के घर मे दबिस दी गई जहाँ घर पर महिलाएं ही थी पुरूष काम करने के लिए खेतो में गए हुए थे उसी समय आबकारी विभाग के अधिकारी रंजीत गुप्ता व टीम के द्वारा शराब नही मिलने से खिंनाये हुए महिलाओं के साथ गाली गलौज के साथ दुर्व्यवहार किया गया , वही बगल के घर मे सेवानिवृत्त शिक्षक के साथ मारपीट किया करने की घटना घटित होना बताया गया है।
घर मे उपस्थित आदिवासी महिलाओं के साथ गंदी गंदी गाली गलौज करते अपमानित किया महिलाओं को छोड़ने के एवज में से 20 – 10 हजार की अवैध रकम की वसूली की गई। महिलाएं अपने मान सम्मान की रक्षा के लिए उक्त अधिकारी को पैसे देने की बात कही गई है , एक अन्य महिला को पीएनबी बैंक घरघोड़ा के ब्रांच से 20 हजार की रकम निकाल कर आबकारी अधिकारी को दिया तत्पश्चात उक्त महिला के पास रकम लेकर रास्ते मे छोड़ दिया गया है ।
पीड़ित महिलाओं व सेवा निवृत्त शिक्षक प्रधान पाठक ने घरघोड़ा थाना में जाकर आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है ।
आदिवासीयों के साथ आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता के द्वारा किये गए दुर्व्यवहार मारपीट की घटना को लेकर अधिकारी के खिलाफ भारी जनआक्रोश फैल गया है आदिवासी समाज व ग्रामीणों का कहना अगर आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता के खिलाफ कार्यवाही नही की जाती है तो उग्र आंदोलन की चेतावनी दी गई है ।
दीपक मिश्रा
एसडीओपी धरमजयगढ़
मामला संज्ञान में आया है जल्द जाँच कर उचित वैधानिक कार्यवाही कि जाएगी ।