अविश्वास प्रस्ताव के सफलता को लोकतंत्र की जीत बताते हुए विधायक लालजीत सिंह राठिया ने नगर के जनता आभार व्यक्त करते हुए व पार्षदों को बधाई दी है । बता दे कि नगर पंचायत चुनाव में नगर की जनता ने जिस तरह से पूर्व के नगर पंचायत चुनाव में 8 सीट पर कांग्रेस समर्थित पार्षदों को जीतकर बहुमत दिया था । परंतु भाजपा के द्वारा जनभावनाओं के विपरीत छल से बरगलाकर कुछ पार्षदों के अध्यक्ष पद की कुर्सी हथियाने में कामयाब हो गई थी ।
अविश्वास प्रस्ताव में कांग्रेस की जीत नगर के जनता की जीत – विधायक लालजीत सिंह राठिया
Published On: May 2, 2023 1:40 pm