अमित सिंह की चोरों पर नकेल कसने लगातार कार्यवाही

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
AVvXsEh26Q38 KB3OgO4wOey eqbOP2PEah TDnitusNXIwKx5hTw Obk Oj7IHbkNyJ0koI4fc94edzYw8HSwHa5yS1D72u1PpTYQtHde7cGOmSVeiclmYGRxLDFx4UbHttOE43f7N5cUwTXV3nxuiZi 5fkO3HY3JsMQNbyTiTatyGozDpukGJ3hjblQQoIQ=w400 h268

2 लाख रुपये से अधिक के तांबा तार चोरी की रिपोर्ट दर्ज होने के  24 घंटे के भीतर आरोपियों गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा ।।


हेमंत कुमार रावत के रिपोर्ट दर्ज कराया कि टेण्डा नवापारा के मध्य एवं घरघोडा से कारीछापर रेल्वे स्टेशन के मध्य एवं घरघोडा से धरमजयगढ के मध्य कैटनरी तांबातार एवं कांटेक्टर तांबा तार कीमती 150000 /-  एवं 50000 /-  को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले जाने के लिखित रिपोर्ट पर थाना घरघोडा में क्रमश: अपराध क्रमांक 71/22 एवं 72/22 धारा 379 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। घरघोड़ा क्षेत्र अंतर्गत आये दिन टॉवर लाइन , नव निर्माणाधीन रेलवे लाइन में तांबा तार की चोरी की वारदात को देखते हुए एवं मामले की गंभीरता के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक के निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय रायगढ व पुलिस अनुविभागीय अधिकारी धरमजयगढ के दिशा निर्देशन पर थाना प्रभारी निरीक्षक अमित सिंह द्वारा तत्काल टीम तैयार किया गया नेतृत्व में सउनि चंदन सिंह नेताम, आरक्षक नरेन्द्र पैंकरा, नंदू पैंकरा, बिरबल भगत ने मालमुल्जिम का पता तलाश किया गया। पता तलाश के दौरान मुखबीर के सूचना पर संदेही घुरसाय उर्फ विक्रम राठिया घटना दिनांक को घटनास्थल के आसपास घुमते देखा गया था पुलिस ने मुखबीर सूचना पर संदेही घुरसाय राठिया एवं उसके साथी युवराज राठिया, मकरद्धज मैत्री, कृष्ण कुमार शर्मा, राजू राठिया, दिनेश राठिया, गोविंद राठिया को तलब कर पुलिस हिरासत में लेकर बारीकी से पुछताछ करने पर अपराध का घटित करना कबुल किये आरोपीयों से 02 नग मोटर सायकल एवं कैटलीह तांबातार एवं कांटेक्टर तांबातार कुल अपहृत संपत्ति 155000 /59900 रुपये जुमला 214900 को जप्त कर बजाप्ता शुमार की गई। आरोपीयान आरोपी घुरसाय उर्फ विक्रम राठिया पिता महेत्तर राठिया उम्र 28 साल साकिन टेरम सराईडीपा, युवराज राठिया पिता बुंदराम उम्र 18 साल साकिन ढोरम, मकरद्धज मैत्री पिता हरिंसिंह उम्र 28 साल साकिन छतौना थाना सारंगढ, कृष्णा कुमार शर्मा पिता राजाराम शर्मा उम्र 24 साल साकिन खरोजिया बिरटीटोला, थाना सिघौरिया जिला गोपालगंज बिहार हामु मुन्ना कालोनी पुंजीपथरा, राजू राठिया पिता महादेव राठिया उम्र 19 साल साकिन सराईडिपा टेरम, गोविंद राठिया पिता भिखम राठिया उम्र 18 साल साकिन नवापारा टेरम, दिनेश राठिया पिता कार्तिकराम राठिया उम्र 20 साल टेण्डा नवापारा को घरघोडा पुलिस ने महज 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर ज्युडिशियल रिमांड पर भेजा गया। उक्त कार्यवाही में निरीक्षक अमित सिंह, सउनि चंदन सिंह नेताम, आरक्षक नरेन्द्र पैंकरा, नंदू पैंकरा, बिरबल भगत का मुख्य भूमिका रही ।



Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment