रायगढ़:- इमरजेंसी की इवेंट पर डायल 112 को अचेत अवस्था में एक युवक ट्रांसपोर्ट नगर पर मिला है जहां युवक की बाजू में ही एक कीटनाशक जैसी दवा की खुली सीसी पाई गई है मौके पर पहुंचकर डायल 112 के जवानों ने युवक को मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया है युवक का नाम जितेंद्र रात्रे पिता फुलचंद रात्रे बताया जा रहा है किंतु यह कहां का निवासी है अभी इस बारे में पुष्टि नहीं हो सकी है, प्रथम दृश्य जहर खाकर आत्महत्या करने का प्रयास प्रतीत हो रहा है जो की मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों द्वारा जहर सेवन करना बताया गया है!!
अचेत अवस्था में युवक , डायल 112 ने उपचार के लिए पहुंचाया हॉस्पिटल
Updated On: December 26, 2022 9:16 am