गांजा के लिए ग्राहक की तलाश में घूम रहे युवक गिरफ्तार

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
R.O. No. 13098/21
PicsArt 01 08 06.39.23

डेस्क खबर खुलेआम www.khabarkhuleaam.com

R.O. No. 13098/21
R.O. No. 13098/21

पुलिस चौकी खरसिया की टीम ने कल 7 जनवरी को मौहापाली बाईपास रोड किनारे एक युवक को अवैध रूप से गांजा बिक्री के लिए ग्राहक तलाश करने की सूचना पर घेराबंदी कर पकड़ा गया है । चौकी प्रभारी खरसिया निरीक्षक सौरव द्विवेदी को मुखबिर से सूचना मिली थी कि संजय नगर खरसिया में रहने वाला बजरंग उर्फ ठेठी यादव थैले में गांजा लेकर मौहापाली बाईपास पर बिक्री के लिए ग्राहक के इंतजार में है । पुलिस ने घेराबंदी कर संदेही बजरंग उर्फ ठेठी यादव को पकड़ा जिसके कब्जे से 1300 ग्राम गांजा कीमत 5000 का बरामद हुआ है जिसकी विधिवत जप्ती कर आरोपी बजरंग उर्फ ठेठी यादव पिता अमरूद लाल यादव उम्र 25 वर्ष साकिन संजय नगर खरसिया पर पुलिस चौकी खरसिया (थाना खरसिया) में 20 (बी) एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है । गांजा रेड कार्यवाही में चौकी खरसिया के सहायक उप निरीक्षक मनोज पटेल, प्रधान आरक्षक अशोक देवांगन आरक्षक कीर्ति सिदार, मुकेश यादव और साविल चंद्रा शामिल थे ।

R.O. No. 13098/21

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment