टंकी से पानी निकालने समय करेंट कि चपेट मे आया युवक …. हुई मौत

Advertisement Carousel
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
162025

खबर खुलेआम

घरघोड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम सराईपाली मे एक युवक कि करेंट कि चपेट मे आने से मौत हो गई है। प्राप्त जानकारी अनुसार ग्राम सराईपाली मे राजू महंत पिता प्रधान दास उम्र 40 वर्ष सराईपाली थाना घरघोड़ा अपने घर के आँगन मे बनाये गए नये सेफ्टी टैंक मे भरे हुए पानी को खाली करने के लिए टिल्लू पम्प लगाते समय अचानक करेंट कि चपेट मे आया। करेंट कि चपेट मे आने से राजू महंत तार से चिपक गया। और बेहोश हो गया। घायल अवस्था मे राजू महंत को घरघोड़ा हॉस्पिटल लाया गया। डाक्टर ने जाँच उपरांत राजू महंत को मृत घोषित कर दिया। सुचना पर घरघोड़ा पुलिस ने मर्ग कायम कर शव पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम मे भेजते हुए आगे कि जाँच कार्यवाही मे जुट गई है।

राजू महंत कि मौत से परिवार और गांव मे मातम पसर गया है ग्रामीणों का कहना है कि राजू महंत मिलनसार ब्यक्तित्व के धनी थे। सभी से प्यार और भाई चारे के साथ मिलते थे। उसके दुनिया छोड़ कर चले जाने से गहरा दुख हुआ है।

घरघोड़ा थाना के प्राआर और जाँच अधिकारी पारसमणि बेहरा ने बताया कि प्रथम दृस्टिया युवक कि मौत करेंट कि चपेट मे आने से होना प्रतीत होता है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट और पुलिस जाँच के बाद मौत के कारणों का खुलासा होगा. फिलहाल पुलिस जाँच मे जुट गई है.

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment