अवैध महुआ शराब के साथ महिला गिरफ्तार

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
R.O. No. 13098/21
IMG 20240122 WA0065

21 जनवरी के शाम कोतरारोड़ पुलिस और साइबर सेल की टीम द्वारा ग्राम कांटाहरदी में घर पर अवैध रूप से महुआ शराब बेच रही महिला का मुखबीर सूचना पर रेड कार्यवाही कर पकड़ा गया । आरोपी महिला के कब्जे से भारी मात्रा में अवैध शराब की जप्ती किया गया है ।

R.O. No. 13098/21
R.O. No. 13098/21

विदित है कि कल ग्राम कांटाहरदी के डोंगरीपारा में रहने वाली महिला राजकुमारी सिदार द्वारा घर पर अवैध रूप से महुआ रखकर बिक्री करने की सूचना पर साइबर सेल पर्यवेक्षण अधिकारी दीपक मिश्रा एवं डीएसपी (आईयुसीएडब्लु) निकिता तिवारी के मार्गदर्शन पर थाना कोतरारोड़ एवं साइबर सेल की संयुक्त टीम तैयार कर ग्राम कांटाहरदी में शराब रेड कार्यवाही किया गया । रेड कार्यवाही में संदेही महिला राजकुमारी सिदार कब्जे से एक 100 लीटर क्षमता वाली प्लास्टिक की ड्रम में भरा 100 लीटर महुआ शराब तथा 02 सफेद रंग की 10-10 लीटर क्षमता वाली प्लास्टिक की जरिकेन में भरा 20 महुआ शराब 120 लीटर महुआ शराब कीमती 12,000 रुपये का मिला जिसकी विधिवत जप्ती की गई । वहीं पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा अवैध रूप से महुआ शराब बनाने के लिए रखे करीब 50 बोरी महुआ पास का गांववालों के समक्ष नष्टीकरण कर शराब बनाने के बर्तनों को जप्त कर थाना लाया गया । आरोपिया राजकुमारी सिदार पति उमित सिदार उम्र 45 सा0 डोंगरीपारा कांटाहरदी थाना कोतरारोड के कृत्य पर थाना कोतरारोड़ में धारा 34(2), 59 (क) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया है ।

R.O. No. 13098/21

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment