
desk khabar khuleaam
29 दिसंबर तमनार पुलिस ने मादक पदार्थों के अवैध कारोबार के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 28 दिसंबर 2024 को ग्राम तमनार की निवासी श्रीमती खीरमति साहू के घर से 1.828 किलो अवैध गांजा जब्त किया।

थाना प्रभारी निरीक्षक आशीर्वाद राहटगांवकर को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई। सूचना के मुताबिक, आरोपिया अपने घर में गांजा रखकर बिक्री कर रही थी। पुलिस टीम ने महिला पुलिसकर्मी और गवाहों की मौजूदगी में आरोपिया के घर की तलाशी ली, जिसमें उसने पलंग के नीचे प्लास्टिक की पॉलिथीन में गांजा छुपाकर रखने की बात स्वीकार की। बरामद गांजा का वजन 1.828 किलोग्राम निकला, जिसकी अनुमानित कीमत ₹7500 है। पूछताछ में आरोपिया ने बताया कि वह इसे अवैध बिक्री के लिए रखी थी। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए गांजा जब्त किया और आरोपिया के खिलाफ धारा 20(B) NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। इस पूरी कार्रवाई का नेतृत्व थाना प्रभारी निरीक्षक आशीर्वाद राहटगांवकर ने किया। उनके साथ सहायक उप निरीक्षक नरसिंग यादव, प्रधान आरक्षक उषारानी तिर्की, आरक्षक पुरूषोत्तम सिदार, अनूप मिंज और पुष्पेंद्र सिदार की टीम ने मिलकर इस ऑपरेशन को सफल बनाया।