” रावण ऑटो ” में अवैध गांजा कारोबार का पर्दाफाश , 310 पाउच गांजा के साथ महिला गिरफ्तार

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

डेस्क खबर खुलेआम

29 नवंबर, रायगढ़ जूटमिल थाना की टीम ने “रावण ऑटो” दुकान में छापेमारी कर 310 पाउच गांजा और बिक्री के ₹4,315 बरामद किए। इस कार्रवाई में महिला आरोपिया देवंती साहू को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत रिमांड पर भेजा गया है। थाना प्रभारी मोहन भारद्वाज को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एफसीआई गोदाम नाका क्षेत्र में स्थित दुकान से गांजा की बिक्री की जा रही है। सूचना की पुष्टि के बाद पुलिस टीम ने मौके पर छापा मारा। तलाशी के दौरान दुकान में प्लास्टिक पन्नियों में छिपाकर रखे गए 310 पाउच गांजा (1 किलो, 380 ग्राम) बरामद हुए। साथ ही, बिक्री से प्राप्त ₹4,315 भी जब्त किए गए। पुलिस ने आरोपिया देवंती साहू के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 (बी) के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई थाना प्रभारी निरीक्षक मोहन भारद्वाज के नेतृत्व में सहायक उप निरीक्षक शशिदेव भोय, प्रधान आरक्षक सतीश पाठक, रामनाथ बनर्जी, आरक्षक सुशील यादव, नरेश रजक, संतोष एक्का, बंशी रात्रे, विजय कुमार जांगड़े और महिला आरक्षक देव कुमारी भारते की टीम द्वारा की गई। जूटमिल पुलिस की यह कड़ी कार्रवाई मादक पदार्थों के अवैध कारोबार पर सख्त संदेश देती है । क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों की चोरी छिपे बिक्री करने वालों पर पुलिस निगाह रखे हैं आगे भी कार्यवाही जारी रहेगी।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment