



डेस्क खबर खुलेआम
गणेश भोय पत्थलगॉव
दिनांक 24.09.25 को थाना दुलदुला क्षेत्रांतर्गत ग्राम खूंटीटोली कस्तूरा निवासी प्रार्थी अनथ्रेस एक्का, उम्र 55 वर्ष ने, थाना दुलदुला में मर्ग रिपोर्ट दर्ज कराया था कि, उसका पुत्र मृतक असलम एक्का, उम्र 26 वर्ष, जो कि नजर कमजोर होने के कारण, नजदीक की चीजों को ही देख पाता था व धीरे धीरे, पैर से थाह लेकर ही चलता फिरता था, जो कि दिनांक 23.09.25 को दोपहर लगभग 03.00 बजे हमारे खेत जो कि गांव के ही बलेरियम एक्का के, सब्जी बाड़ी के पास है, में खेत की ओर गया था, चूंकि बलेरियम एक्का अपने सब्जी बाड़ी के चारों ओर, सौर ऊर्जा से संचालित, सोलर झटका मशीन के करंट तार का घेरा लगाया है, में उसका पुत्र मृतक असलम एक्का गिर कर फंस गया व सोलर करंट लगने से उसकी मृत्यु हो गई। जिस पर पुलिस के द्वारा थाना दुलदुला में मर्ग कायम कर, तत्काल घटना स्थल रवाना हुआ गया, व मृतक असलम एक्का के शव का पंचनामा करते हुए, घटना स्थल का निरीक्षण किया गया। मृतक असलम के शव का डॉक्टर से पोस्ट मार्डम भी कराया गया। जांच के दौरान पुलिस ने पाया कि मृतक की सोलर झटका मशीन से मृत्यु होना अप्रासंगिक प्रतीत हो रहा था।

मृतक असलम एक्का के दोनों हाथ व सीने में करंट से जलने पर अत्यधिक काला निशान हो गया था, जो कि हाई वॉल्टेज करंट से ही हो सकता था, सोलर झटका मशीन से उतना करंट नहीं प्रवाहित हो सकता था। डॉक्टर की पी एम रिपोर्ट आने पर, रिपोर्ट में बताया गया कि मृतक की मृत्यु हाइवोल्टेज बिजली की करंट लगने से हुई है। जिससे पुलिस के सामने स्थिति स्पष्ट हो गई कि मृतक की मृत्यु बिजली करेंट लगने से हुई है, न कि सोलर झटका मशीन के करंट से स्थिति स्पष्ट होने पर पुलिस के द्वारा मृतक के पिता , ग्रामीणों, गवाहों तथा घटना स्थल के खेत के मालिक आरोपी बलेरियम एक्का से बारीकी से पूछताछ करते हुए जांच विवेचना की जा रही थी।

जांच विवेचना के दौरान पुलिस को पता चला कि, उक्त घटना दिनांक को आरोपी बलेरियम एक्का,जो कि एक ग्रेजुएट व्यक्ति है, के द्वारा, असावधानी पूर्वक, यह जानते हुए कि उसके उक्त कृत्य से जान माल की हानि हो सकती है, फिर भी अपने खेत से लगभग 800 मीटर की दूरी पर स्थित बिजली के खंभे से, बिना बिजली विभाग के अनुमति के, तार जोड़कर, हाई वॉल्टेज करंट को अपने सब्जी बाड़ी खेत के चारों ओर घेरा गया, सोलर झटका करंट के नंगे तार में हाई वॉल्टेज करंट को प्रवाहित किया गया था, जिसके चपेट में आने से मृतक असलम एक्का जो, कि आरोपी के सब्जी बाड़ी के बगल में स्थित अपने खेत में जा रहा था, की करंट से झुलसकर मृत्यु हो गई। पुलिस के द्वारा उक्त कृत्य के लिए आरोपी बलेरियम एक्का उम्र 53 वर्ष निवासी खूंटी टोली कस्तूरा थाना दुलदुला के विरुद्ध थाना में बी एन एस की धारा 105 के तहत अपराध दर्ज किया गया है। व आरोपी बलेरियम एक्का के कब्जे से घटना में प्रयुक्त बिजली के तार को भी जप्त कर लिया गया है।आरोपी बलेरियम एक्का के द्वारा अपराध स्वीकार करने व प्रयाप्त अपराध सबूत पाए जाने पर उसे विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।


