डेस्क खबर खुलेआम
थाना प्रभारी लैलूंगा के नेतृत्व में पुलिस को मिली बड़ी सफलता , हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा
दिनांक 08.11.2023 को थाना प्रभारी लैलूंगा निरीक्षक मोहन भारद्वाज को ग्राम टूरटूरा में एक महिला की हत्या की सूचना मिली । तत्काल थाना प्रभारी अपने स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे । जहां गांव की श्रीमती दुलमत भुंईहर (60 साल) के घर उसकी बेटी गुलापी भुंईहर (30 साल) का शव पड़ा मिला । घटना के संबंध में मृतिका की मां बताई कि उसकी लड़की गुलापी भुईहर की शादी छ: साल पहले ग्राम ठेठेटांगर (उडिसा) के बलदेव भुईहर के साथ किये हैं । दामाद बलदेव ससुराल में ही रहता था, गुलापी की एक 3 साल की लड़की है । दामाद बलदेव उसकी पत्नी गुलापी के चरित्र पर शंका कर छोटी छोटी बातों पर मारपीट करता था जिसे लेकर गांव में बैठक कर बलदेव को गांव से दो बार भगा दिये थे फिर भी बलदेव ससुराल आकर जबरन रहता था । पिछले बरसात के समय से बलदेव फिर ससुराल में आकर रह रहा था, । दिनांक 08.11.2023 को सुबह घर पर बलदेव उसकी पत्नी गुलापी से गाली गलौच, झगड़ा मारपीट कर डंडा से सिर पर मारकर उसकी हत्या कर दिया और घर से भाग गया था । बलदेव को मोहल्ले वाले पकड़कर घर लेकर आये जिससे पूछने पर उसने गुलापी को लकड़ी डंडा से मारकर हत्या कर देना बताया। मौके पर लैलूंगा पुलिस मर्ग पंचनामा कार्यवाही कर शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेजा गया तथा घटनास्थल से हत्या के पर्याप्त सबूत इकट्ठे कर घटना की रिपोर्ट पर आरोपी बलदेव भुईहर पिता मुनी भुईहर उम्र 32 वर्ष साकिन ग्राम ठेठेटांगर थाना हिमगीर जिला सुंदरगढ के विरूद्ध हत्या का अपराध कायम कर आरोपी को हिरासत में लेकर थाना लाया गया जिसे आज गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है ।