
खबर खुलेआम
लैलूंगा थाना क्षेत्र से बड़ी घटना सामने आई है जिसमे भाई ने अपने ही बहन कि टांगी से हत्या कर दी है। जानकारी अनुसार लैलूंगा थाना क्षेत्र के राताखंड में 25 जून शाम 5 बजकर 20 को लैलूंगा थाना में सुचना मिली कि एक महिला कि हत्या हो गई है। सुचना पर लैलूंगा पुलिस मौके पर पहुंचकर देखा तो घर में महिला कि लाश पड़ी हुई थी। मृतक महिला उर्मिला सिदार पति दिनेश सिदार उम्र 30 वर्ष जो विधवा होने के बाद अपने मायके राता खंड में रहती थी जो उसके भाई सतकुमार को पसंद नहीं था जिसके कारण आये दिन लड़ाई होती रहती थी। रोज कि तरह 25 जून को भी लड़ाई कर रहा था और अपनी विधवा बहन को लात घुसे से मार कर टांगी से वार किया जिससे उर्मिला सिदार कि मौत हो गई । घटना कि सुचना कोटवार के माध्यम से पुलिस को दे दी गई। लैलूंगा पुलिस आगे कि जाँच कार्यवाही में जुट गई है। प्राप्त जानकारी अनुसार पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।बहुत जल्दी मामले का खुलासा कर सकती है।