Desk khabar khuleaam
पत्थलगांव – अगर कहें कि किसी के साथ अलग किसी के साथ अलग व्यवहार हो रहा तो गलत नहीं कहा जायेगा । आपको बता दें कि आजकल ट्रांसफर के बाद कर्मचारी या तो हाईकोर्ट से स्टे लेने चल देते हैँ या फिर नेताओं के तलवे चाटने लगते है । अभी हाल मे ही कुछ पत्थलगांव एसडीएम कार्यलय ने पटवारियों का दिनांक 12/12/2024 को ट्रांसफर हुआ परन्तु अभी तक रिलीविंग नहीं दिया गया है। बताये अनुसार तहसील पत्थलगांव के राजस्व विभाग में पदस्थ बाबू के भ्रस्टाचार से स्थानीय जनता परेशान है, इनके ट्रांसफर कि खबर से जनता मे ख़ुशी की लहर थी. पर पता नहीं इनको किनका संरक्षण मिला है या फिर ये पत्थलगांव के 5 पटवारी तथा विवादित बाबू संजीवनी पी के आए हैँ कि इस तहसील से इनका मोह खत्म नहीं हो रहा । रही बात भेदभाव की तो पहले के सभी पटवारी तथा राजस्व निरीक्षक को एक दिन मे भार मुक्त कर दिया गया। तो 12/12/24 को ट्रांसफर किये पटवारी खेमराज नागदेव,प्रिया बरेठ,ललिता भार्गव,महेश भगत,हरीश सिंह,कुलदीप कुमार गुप्ता,विकास कुमार गुप्ता,छतराम अजय,मुमताज़ तिर्की,सतीश दास,मनोज निषाद को रिलीव नहीं करना साफ भेदभाव दिखाता है।
एसडीएम पत्थलगांव से बात करने पर उन्होंने बताया कि जब तक दूसरे तहसील से पटवारी नहीं आएंगे मै रिलीव नहीं कर सकती। मतलब ट्रांसफर आदेश के बाद कलेक्टर को रिलीविंग आदेश भी देना होगा तब रिलीविंग होगा.. अब देखना होगा इस पर कब कार्यवाही होती है… जबकि छत्तीसगढ़ सरकार के आदेश मुताबिक तबादला होने पर कर्मचारी को सात दिनों के अंदर जॉइनिंग देनी होती है. अगर कर्मचारी सात दिनों के अंदर जॉइनिंग नहीं देता, तो उस पर कार्रवाई की जाती है.