

डेस्क खबर खुलेआम

गणेश भोय तमता
तमता – पत्थलगांव विकासखंड क्षेत्र ग्राम पंचायत तमता के शासकीय पंचायत भवन में अभी तक भवन के दीवार से लोकार्पण के बोर्ड को नहीं निकाला गया है और न ही ढका गया है l आपको बता दे कि उक्त बोर्ड पर स्थानीय राज नेताओं का नाम व पद नाम खुले आम दिख रहा है l जब की चुनाव आयोग ने आचार संहिता लगते ही सभी प्रकार के शिलान्यास एवं लोकार्पण जिनमें राज नैतिक दलों या राजनेताओं का उल्लेख हो उसे ढक कर रखने का निर्देश दे दिया है lकिंतु आचार संहिता के एक सप्ताह के बीत जाने के बाद भी पंचायत सचिव द्वारा लापरवाही बरती जा रही है ग्राम पंचायत तमता के जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारीयों की लापरवाही के कारण आचार संहिता का उल्लंघन यहां देखने को मिल रहा है ल बहरहाल देखना होगा की आचार संहिता के उल्लंघन पर जिम्मेदार पर क्या कार्यवाही होती है

..



