रेल्वे लाइन सर्वे को रोकने ग्रामीणों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
R.O. No. 13098/21
Screenshot 2023 12 15 15 18 08 88 c4fd2d9123964b708a8cf07cacc6469d

डेस्क खबर खुलेआम www.khbaarkhuleaam.com

R.O. No. 13098/21
IMG 20231215 122228

घरघोड़ा अनुविभाग के तमनार तहसील के ग्राम पंचायत पेलमा में भारत सरकार द्वारा रेल कारिडोर का निर्माण कराया जा रहा है रेल लाइन का निर्माण मुख्य रूप से कोयला परिवहन के लिए बनाया जा रहा है जानकारी अनुसार पूर्व में भी रेल्वे लाइन सर्वे का ग्रामीणों ने विरोध प्रकट कर काम रोकवा दिया था विरोध के पश्चात सर्वे का काम रोक दिया गया था ।

आज पेलमा के ग्रामीणों ने एसडीएम कार्यलय घरघोड़ा पहुँचकर एसडीएम रिषा ठाकुर को आज हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन सौंपा जिसमे ग्रामीणों ने क्षेत्रवासी अपने क्षेत्र में कोयला खदान नहीं चाहते है साथ ही ज्ञापन में पेसा कानून का हवाला दिया है ।

IMG 20231215 131715

जिसमे पेशा कानून लागू है उस जगह पर किसी प्रकार की कोई परियोजना लगने की स्थिति में ग्राम सभा की अनुमति होना अनिवार्य है परंतु गांव में कई बार ग्राम सभा करके रेल लाइन तथा कोयला खदान नही चाहने को लेकर प्रस्ताव पारित किया जा चुका है गांव के 80% जनसंख्या ने सहमति प्रदान की है पूर्व में कलेक्टर और आपके कार्यालय में भी इस बात की सूचना दी जा चुकी है और रेल कारिडोर पर रोक लगाने की बात की गई है परंतु आए दिन रेल लाइन बिछाने के लिए सर्वे का कार्य कराया जा रहा है गांव वालों के साथ जब तक सहमति न हो तब तक इस गतिविधि पर रोक लगायें और इस क्षेत्र के लोगों के साथ चर्चा कर सर्वप्रथम सहमति प्राप्त करें और सहमति के आधार पर ही कार्य करें जिससे जन आक्रोश नहीं होगा अगर ग्रामीणों की यह बात पर गौर नहीं किया गया और जबरन सर्वे का कार्य होता है तो हम ग्रामीण उग्र आंदोलन करने के लिए मजबूर होने की बात कही है ।

R.O. No. 13098/21
R.O. No. 13098/21

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment