सड़क निर्माण में लेट लतीफी को लेकर ग्रामीणों ने किया आर्थिक नाकेबंदी

Advertisement Carousel
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
IMG 20240315 WA0064

आर्थिक नाकेबंदी – डेस्क खबर खुलेआम

खरसिया छाल मुख्य मार्ग में सर्व आदिवासी समाज एवं चंद्रशेखरपुर एडू के ग्रामीणों ने चार घंटा सड़क की निर्माण जल्दी शुरू करना को लेकर चक्का जाम किये थे यहाँ सड़क की उड़ती धूल से ग्रामीण प्रभावित है जिससे ग्रामीणों का काफ़ी समर्थन मिला एडू में सड़क किनारे दुकानदार अपनी दूकान सुबह से बंद करके चक्का जाम का समर्थन किया समझाइस के लिए छाल तहसीलदार महेंद्र लहरे एस डी ओ पी प्रभात पटेल पी डबल्यू डी सब इंजिनियर त्रिलोचन पटेल प्रोजेक्ट मैनेजर राजीव शर्मा इसमें प्रोजेक्ट मैनेजर ने कहा की सड़क में ओवर लोड गाड़ियां चल रही है जिससे इसमें पी क्यू सी सड़क ही टिक पायेगा जिसके लिए हमने ई ई लेटर भेज दिए है जैसे इसके लिए अप्रूबल नहीं आया तक राहत के लिए पानी छिड़काव एवं लेबल क़र देंगे अब ठेकेदार इसको समय बढ़ाने के लिए इस तरह घुमा रहे है

IMG 20240315 WA0063

कोई राजनितिक पार्टी शामिल नहीं हुआ प्रभावित ग्रामीण ही समर्थन किये

एस.ई.सी.एल. की विस्तारिकरण 6 मिलियन टन की प्रोजेक्ट के लिए अधिग्रहण किया गया है जबकि सड़क की सर्वे तीन साल पहले हुआ फिर भी प्रोजेक्ट मैनेजर द्वारा बोला जा रहा की इस्तीमेट पास हुआ उससे अधिक लोड गाड़ियां दौड़ रही है 91 किमी के लिए 147 करोड़ की टेंडर में 128 करोड़ की बिलो में काम किया जा रहा

अमित कश्यप (ई ई पी डबल्यू डी) – जल्दी बनाने का प्रयास क़र रहे है ठेकेदार के ऊपर दबाव बनाया जा यह है रही बात पी क्यू सी रोड की तो ठेकेदार के तरफ से सिम्पल लेटर आया है लेकिन इसमें पहले सड़क बनाये थे उसकी जाँच करेंगे कि इनकी मटेरियल में ख़राबी है या ओवर लोड से खराब हुआ।।

महेन्द्र सिदार ब्लॉक अध्यक्ष धरमजयगढ़:- हमारे क्षेत्र की परेशानी समस्या दिनो दिन बढ़ते जा रही है, हमारी समस्या की समाधान जल्द नही होगी तो हम फिर से आंदोलन करने की लिए बाध्य होंगे, जिसकी जवाबदारी शासन प्रशासन की होगी।।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment