डेस्क खबर खुलेआम
गणेश भोय तमता
तमता बरसात शुरू होते ही बलाझार गांव में मोटर 3 महीने से ख़राब पानी के लिए भारी परेशानी का सामना कर रहे ग्रामीण पत्थलगांव विकासखंड की ग्राम पंचायत बालाझर में पानी की गम्भीर समस्या बनी हुई है गांव में घर घर नल कनेक्सन तो लगा दिया गया है लेकिन पानी टंकी से नियमित ढंग से सप्लाई नहीं होने के कारण ग्रामीणों को पर्याप्त मात्रा में पीने का पानी नहीं मिल पाता हैlगांव के पटेल पर में 8 साल पहले नल जल योजना के तहत पानी टंकी निर्माण किया गया था लेकिन इन दिनों यहां के ग्रामीणों को विगत 3 महीने से पानी नहीं मिल रहा है सबसे ज्यादा दिक्कतें पटेलपारा , नागरपखना , एकड़ा आमा में बनी हुई है lगांव में चार ढोडी है उसी से काम चलाया जा रहा है उसी से ग्रामीण पीने का पानी लाने जाते है एकड़ा आमा के ग्रामीण ने बताया हम लोगों को 3 महीने से टंकी का पानी नहीं मिलने से खेत में बने ढोडी का पानी पी रहे हैं ग्रामीण चेतन कोरवा , ने बताया कि ढोडी का पानी पीने से घर में सर्दी खासी जैसे बीमारी का खतरा बना हुआ है lग्रामीणों ने बताया कि पिछले 3 महीनों से इसी ढोडी का पानी पी रहे हैं और मोटर ख़राब होने के बाद कई बार सरपंच को सुधार करवाने के लिए कहा गया मगर सरपंच भी ध्यान नहीं दे रहे हैं l