लैलूंगा क्षेत्र के बड़े आदिवासी दिग्गज नेता सुरेंद्र ने निर्दलीय चुनाव लड़ने किया ऐलान , कांग्रेस पर ठगने का लगा रहे आरोप

Advertisement Carousel
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
images 2

रायगढ़ । कांग्रेस ने विधान सभा प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी कर दी है।इस बार लैलूगा से सिटिंग एमएलए चक्रधर सिदार की टिकट काट दी गई है।महिला प्रत्याशी श्रीमती विद्यावती कुंजबिहारी सिदार पर कांग्रेस ने भरोसा जताया है। इस घोषणा के साथ ही लैलूंगा विधानसभा से कांग्रेस के प्रमुख दावेदार तमनार क्षेत्र के लोकप्रिय आदिवासी नेता सुरेंद्र सिदार ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का एलान कर दिया है। आज हमारे संवाददाता से बात करते हुए यह जानकारी दी।उन्होंने कांग्रेस पर ठगने का आरोप लगाया और कहा कि वह पिछले तीन चुनावों में हर बार टिकट की मांग करते आए हैं लेकिन पार्टी ने उन्हें छला है । सुरेंद्र सिदार ने कहा कि वे अपने कार्यकर्ताओ के संपर्क में है और इस बार निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में लैलूंगा विधानसभा क्षेत्र से भाग्य आजमाएंगे । सुरेंद्र सिदार की इस घोषणा के साथ ही कांग्रेस के लिए मुसीबत खड़ी हो जायेगी और लैलूंगा विधानसभा में त्रिकोणीय मुकाबला हो जाएगा । भाजपा ने पहले से ही पूर्व विधायक श्रीमती सुनीति सत्यानंद राठिया को उम्मीदवार बनाया है।वही कांग्रेस ने भी महिला प्रत्याशी श्रीमती विद्यावती कुंजबिहारी सिदार को प्रत्याशी बना कर मुकाबला कड़ी कर दी है । ऐसे में देखना यह होगा कि कांग्रेस से गुस्साए सुरेंद्र सिदार को पार्टी मना पाती है या फिर सुरेंद्र चुनावी समर में कूदते है।आपको बता दें कि सुरेंद्र सिदार पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता में से गिने जाते हैं और वर्तमान कांग्रेस पार्टी के जिला उपाध्यक्ष और लघु वनोपज सहकारी समिति के अध्यक्ष भी हैं।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment