डेस्क खबर खुलेआम
स्थानीय प्रशासन ने एक बार फिर अपनी सख्ती का परिचय देते हुए लापरवाही बरतने वाले अधिकारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है। जानकारी के मुताबिक, संबंधित अधिकारी पर अपनी जिम्मेदारियों का ठीक से निर्वहन न करने और कई अहम कार्यों में देरी करने का आरोप था। जांच के बाद प्रशासन ने अधिकारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है और मामले की गहनता से छानबीन की जा रही है। प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार, इस तरह की लापरवाही से न केवल सरकारी कामकाज में बाधा उत्पन्न हो रही थी, बल्कि जनता की परेशानियां भी बढ़ रही थीं।प्रशासन ने साफ किया है कि इस तरह की लापरवाहियों को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और भविष्य में भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी।