दोपहिया वाहन के आमने सामने भिड़े , ढाई साल के बच्चे की हुई मौत

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

डेस्क खबर खुलेआम

जिले के तमनार ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत बिजना से एक दिलदहलाने वाला दुर्घटना हुई दुर्घटना में 2.5 वर्षीय मासूम बालक की मौत हो गई है जानकारी अनुसार दों मोटर साइकिल के आपस में टकराने से बच्चे की मौत हो गई है।बताये अनुसार दुर्घटना बिजना एवं खुरुषलेंगा के रास्ते में होने की बताई जा रही है। बिजना निवासी पूर्णचंद सिदार अपने नन्हे नाती अंशु सिदार को मोटर साइकिल पर बैठा कर काफी कम गति से कुछ काम के लिए खुरुषलेंगा को जाने के लिए निकले थे जैसे ही गांव से कुछ ही दुरी पहुंचे थे तभी खुरुषलेंगा की ओर से हाईस्पीड मोटर साइकिल पर सवार दो नाबालिग लड़के ने अनियंत्रित होकर मोटर साइकिल पर सवार नाती के साथ दादा को जोरदार टक्कर मार दिया जिससे मोटर साइकिल पर आगे में बैठा हुआ बालक अंशु सिदार बुरी तरह से जख्मी हो गया, वहीं पूर्णचंद सिदार का हांथ एवं जबड़ा टूट गया है।दुघर्टना कारित मोटर साइकिल चलाने वाले दो स्कूली छात्र खुरुषलेंगा के बताए जा रहे हैं। जो बिजना हाईस्कूल में पढ़ाई करते हैं। टक्कर बहुत ही खतरनाक ढंग से हुआ है, दोनों मोटर साइकिल की परखच्चे उड़ गए हैं। दुघर्टना की खबर मिलते ही आहत के परिजन एवं गांव वाले घटना स्थल पहुंच कर आहतों को आननफानन में स्वास्थ्य केन्द्र तमनार पहुंचाया गया जहां डॉक्टर ने गंभीर हालत को देखते हुए रायगढ़ हॉस्पीटल रेफर कर दिया।रायगढ़ हॉस्पिटल ले जाते समय रास्ते पर ढा़ई साल के मासूम अंशु सिदार ने दम तोड़ दिया जिससे परिवार एवं पूरे क्षेत्र में शोक की लहर फैल गया।विशेष जानकारी के अनुसार बिजना निवासी पूर्णचंद की पुत्री ज्योति सिदार की शादी रायगढ़ जिले के लैलूंगा क्षेत्र के ग्राम केनापारा में हुई थी जो उसके पति गुजरात के किसी कम्पनी में काम करने गया हुआ है अपने पत्नी व पुत्र को ससुराल बिजना में छोड़ दिया है महिने पन्द्रह दिन में आना जाना करता है। मृतक के पिता के गुजरात से लौटने की इंतजार में बालक का शव को शवगृह में रखा गया है। वहीं जख्मी पूर्णचंद सिदार का ईलाज जारी है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment