दो नाबालिग गुम , पुलिस परिजनों की खोज मे जुटी

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
R.O. No. 13098/21

आज दोपहर करीब 12.00 बजे एक जागरूक नागरिक द्वारा जूटमिल के मिट्ठूमुड़ा में करीब 02 और 03 साल के दो बच्चों को बिना परिजन के धूप में भटकते देखकर थाना लाया गया और दोनों गुम बच्चों की जानकारी दी गई । थाना प्रभारी जूटमिल निरीक्षक मोहन भारद्वाज एवं थाने के स्टाफ द्वारा गुम बच्चों को चिप्स, बिस्किट देकर उनके माता-पिता और निवास स्थान के संबंध में पूछताछ किया गया । दोनों लडकियां सही से माता-पिता एवं घर की जानकारी नहीं दे पा रहे हैं । जूटमिल पेट्रोलिंग द्वारा बच्चों को वाहन में क्षेत्र के सम्भावित स्थानों पर लेकर जाकर वार्डवासियों से बच्चों के संबंध में जानकारी ली गई । गुम बच्चों के परिजनों का अब तक पता नहीं चला है । कृपया इन बच्चों के संबंध में किसी प्रकार की जानकारी हो तो पुलिस कंट्रोल रूम के नंबर 9479193299 अथवा थाना प्रभारी जूटमिल के मोबाइल नंबर 9479193229 पर सूचना देने का कष्ट करें ।

R.O. No. 13098/21
R.O. No. 13098/21
R.O. No. 13098/21

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment