तमता l तमता बौलपारा में आकासीय बिजली गिरने से दो मवेशियों की मौत हो गई है जानकारी के अनुसार रविवार को दोपहर 3 बजे तमता व आस पास के गांव में तेज अंधड के साथ बारिश शुरु हो गई और बारिश के साथ साथ तेज हवा चली जहा बारिश से बचने के लिऐ दो मवेशी तमता बौलपारा स्थित एक नीम पेड़ के नीचे रुके हुए थे तभी आधे घंटे बाद जब बारिश रुकी तो स्थानीय लोगों का आवागमन हुवा और देखा की दो मवेशी जमीन में गिरे हुए थे तभी जानकर लोगों ने देखने के बाद बताया की दोनों मवेशियों को बिजली लगी है और उनकी मौत हो गई है l
Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।