डेस्क खबर खुलेआम
गणेश भोय
तमता l दो बाइक आपस में टकराई बाइक सवार दोनो युवकों की हालत गंभीर घायलों को एंबुलेंस नहीं मिलने पर स्थानीय जनों मे आक्रोश ब्याप्त है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार दोपहर 12 बजे की घटना बताई जा रही है l ग्राम पंचायत तमता के बालाझर रोड़ रोमसिला पेट्रोल पंप के पास पुलिया में तमता की ओर से
अजय भोय 17 अपनी पल्सर बाइक से अपनी मां ललिता भोय 45 को तमता से अपने घर बालाझर होते हुए नावापारा जा रहे थे तभी सामने की ओर से एचएफ डिलक्स बाइक से ग्राम पंचायत चंदागढ़ के कुम्हाढाब निवासी बोधी राम यादव 23 अपने परिवार के साथ बालाझर डेम से नहा के वापस अपने घर वापस लौट रहे थे तभी सामने से आ रही पल्सर बाइक से दोनो आमने सामने से टकराए जिसे देख राहगीरों की भिड़ लग गई और राहगीरों की मदद से दोनो युवकों को स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जिसके बाद प्राथमिक उपचार के बाद दोनों युवकों को पत्थलगांव रिफर कर दीया गया l बालाझर निवासी राज नंदे ने बताया की हादसा होते ही तुरंत 108 को फोन किया परंतु नहि लगा फोन तभी परिजनों ने डेढ़ घण्टे बाद निजी वाहन से दोनो युवकों को अलग अलग वाहनों से पत्थलगांव ले जाया गया। बोधी राम यादव को सिर व पैर में गंभीर चोटे आई है और अजय भोय 17 को नाक व चेहरे में गंभीर चोटे आई है और बाली लोगों को मामुली चोटे आई है l
दोनों युवकों को तमता अस्पताल पहुंचाने के बाद अस्पताल में देखते ही देखते लोगों की भारी भीड जुट गई और एंबुलेस सुविधा नहीं मिलने पर स्थानीय लोगों ने स्वास्थ्य विभाग पर लोगों ने लापरवाही का आरोप लगाया l