---Advertisement---

दो बांग्लादेशी चोर गिरफ़्तार , 20 लाख के जेवर और नकदी बरामद

By Khabar Khule Aam Desk

Updated on:

Follow Us
Advertisement Carousel
---Advertisement---
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
923441

डेस्क खबर खुलेआम

बस्तर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी

उड़ीसा में ठिकाना बनाकर बस्तर में देते थे चोरी की वारदातों को अंजाम , अंतर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश

जगदलपुर/बस्तर। लगातार हो रही चोरियों से परेशान बस्तर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने अंतर्राज्यीय चोरी गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए दो बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से करीब 20 लाख रुपये मूल्य के सोने-चांदी के जेवर और नकदी बरामद की गई है। पुलिस ने चोरी में प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी जब्त की है।गिरफ्तार आरोपी हैं —1 आबुल शेख उर्फ शेख समीर उर्फ बाबू शेख, निवासी बांग्लादेश, हाल निवास सासाहांडी, कोरापुट (उड़ीसा)। 2 बबलू चंद्र दास, निवासी बांग्लादेश, वर्तमान पता पतिराम, दिनाजपुर (पश्चिम बंगाल), हाल निवास सासाहांडी, कोरापुट (उड़ीसा)।दोनों आरोपी मूलतः बांग्लादेश के रहने वाले हैं और बीते एक वर्ष से उड़ीसा में रह रहे थे। मुख्य आरोपी आबुल शेख पहले भी चोरी के मामलों में जेल जा चुका है।पिछले कुछ महीनों से सनसिटी, धरमपुरा, महावीर नगर, कंगोली, नाईकगुड़ा, बोधघाट और परपा क्षेत्रों में लगातार चोरियां हो रही थीं। पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा ने घटनाओं की गंभीरता को देखते हुए विशेष जांच टीम गठित की। जांच के दौरान सामने आया कि आरोपी हर वारदात के बाद सीसीटीवी कैमरों के डीवीआर निकालकर तालाब में फेंक देते थे ताकि कोई सबूत न मिले। पुलिस ने तकनीकी विश्लेषण कर डीवीआर बरामद किए और आरोपियों की पहचान कर ली।मुखबिर की सूचना पर मुख्य आरोपी आबुल शेख को आड़ावाल क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में उसने कई वारदातें कबूल कीं और बताया कि चोरी का माल उड़ीसा स्थित घर में छिपाया गया है। पुलिस टीम ने छापा मारकर सोने-चांदी के जेवर, नकदी ₹93,000 और अन्य सामान बरामद किया गया। बरामद माल में सोने-चांदी के मंगलसूत्र, बाली, अंगूठी, नोज पिन, पायल, लॉकेट, कंगन, सिक्के सहित नकदी शामिल है। जब्त सामग्री की कुल कीमत लगभग 20 लाख रुपये आंकी गई है।

सफलता पूर्ण कार्रवाई में एएसपी महेश्वर नाग, सीएसपी सुमित कुमार, डीएसपी (साइबर) गीतिका साहू के निर्देशन में पुलिस टीम ने सराहनीय कार्य किया।मुख्य भूमिका निरीक्षक तारिक हरीश, सुरेश जांगड़े, भोलासिंह राजपूत, दिलबाग सिंह, गौरव तिवारी सहित आरक्षक मौसम गुप्ता, गौतम सिंहा, सोनू गौतम, प्रदीप कश्यप, बलराम राणा, हेमचंद मौर्य ने निभाई।

पुलिस अब यह पता लगा रही है कि गिरोह के अन्य सदस्य कहां सक्रिय हैं और क्या इनका नेटवर्क प्रदेश के अन्य जिलों तक फैला है। दोनों के बांग्लादेशी नागरिक होने के कारण उनके प्रवेश और निवास से जुड़ी कानूनी जांच भी जारी है। इस कार्यवाई को अंतर्राज्यीय अपराधियों के खिलाफ पुलिस कि बड़ी कार्यवाई मानी जा रही

Advertisements

Khabar Khule Aam Desk

Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।

---Advertisement---

Leave a Comment