
डेस्क खबर खुलेआम
नक्सलीयों ग्रामीणों में भय एवं दहशत का माहौल बनाने के लिए एक ग्रामीण को गद्दार घोषित करते हुए की धारदार हथियार कुल्हाड़ी से मार कर हत्या कर दी

बीजापुर जिले के ग्राम केशामुंडी निवासी ग्रामीण भदरू सोढ़ी पिता हिडमा उम्र 41 वर्ष की रविवार रात को माओवादियों के द्वारा घर में घुस कर कुल्हाड़ी से मार कर हत्या की गई। पुरी घटना बीती रात 07.00 बजे के आसपास की बताया जा रहा हैँ । मौके पर माओवादी संगठन भैरमगढ़ एरिया कमेटी द्वारा जारी पर्चा बरामद हुआ है, जिसमें माओवादियों द्वारा गद्दार का साथ देने, सलवा जुड़ूम में काम करने और पार्टी की सूचना देना लेख किया गया है।

एएसपी चंद्रकांत गोवर्ना ने बताया कि सूचना पर थाना भैरमगढ़ के द्वारा शव को कब्जे में लेकर कार्यवाही की जा रही है. जिले में चलाए जा रहे माओवादी विरोधी अभियान में लगातार पुलिस को मिल रही सफलता से माओवादी संगठन को काफी नुकसान उठाना पड़ा है, साथ ही माओवादियों के कोर क्षेत्र में नवीन सुरक्षा कैंप के निर्माण से माओवादियों का आधार क्षेत्र सिमट रहा है। इस बात की खीझ माओवादी आम निर्दोष आदिवासी ग्रामीणों पर निकाल रहे है एवं कभी गद्दारी, कभी पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाकर भय का माहौल निर्मित करने के लिए आम लोगों की नृशंस हत्या कर अपने जनविरोधी, आदिवासी विरोधी, विकास विरोधी होने का परिचय दे रहे है।