

डेस्क खबर खुलेआम www.khabarkhuleaam.com
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार के दिशा निर्देशन एवं एडिशनल एसपी संजय महादेवा के मार्गदर्शन पर नशे के सौदागरों के खिलाफ पुलिस की कार्यवाही जारी है । इसी क्रम में कल रात तमनार पुलिस ने सटीक सूचना तंत्र के जरिए एम्बुलेंस वाहन पर रायगढ़ से तमनार की ओर लायी ला रही नशीली दवा की खेप के साथ दाे आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है । आरोपियों के कब्जे से बरामद हुई दो अलग-अलग कंपनियों के 629 नग टेबलेट (कैप्सूल) का बाजार मूल्य ₹5,259 है । जानकारी के मुताबिक जप्त दवाएं डॉक्टर पर्ची के बगैर बिक्री किया जाना प्रतिबंधित है और आरोपियों के पास से इन दवाओं की बड़ी खेप बरामद हुई है । तमनार पुलिस ने दोनों आरोपियों को एनडीपीएस एक्ट के अपराध में गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है ।तमनार, घरघोड़ा, लैलूंगा क्षेत्र में ऐसी नशीली कैप्सूल की अवैध बिक्री पर पहले भी कार्रवाई की गई है । एसडीओपी धरमजयगढ़ दीपक मिश्रा द्वारा प्रतिबंधित नशीली दवाओं की खरीदी-बिक्री पर निगाह रखने एवं अवैध रूप से बेचे जाने पर मुखबीर लगाकर रखा गया है । गत दिनों उनके सक्रिय मुखबिर ने तमनार क्षेत्र एवं आसपास क्षेत्र में दो युवकों द्वारा नशीली टेबलेट(कैप्सूल) विक्रय किए जाने की सूचना दिया गया । सूचना पर एसडीओपी धरमजयगढ़ द्वारा टीआई तमनार काे निर्देशित करने पर थाना प्रभारी तमनार निरीक्षक आशीर्वाद राहटगांवकर द्वारा क्षेत्र में अपने मुखबिर एवं स्टाफ को तस्करों पर निगाह रखने नियुक्त किये थे कि कल दिनांक 23/10/20 23 कि रात्रि टीआई तमनार को मुखबीर सूचना मिला की दो व्यक्ति एम्बुलेंस वाहन क्रमांक MH 49 C 0032 में प्रतिबंधित नशीली टेबलेट को छिपा कर रायगढ की ओर से हमीरपुर, धौराभांठा होते ढोलनारा की ओर जा रहे है, तत्काल टीआई तमनार हमराह स्टाफ के साथ मेन रोड हमीरपुर में घेराबंदी कर संदिग्ध एम्बुलेंस वाहन को पकड़ा गया जिसमें बैठे दो व्यक्ति अपना नाम बताने में आना कानी कर रहे थे , दोनो को कडाई से पुछताछ करने पर चालक सीट में बैठा व्यक्ति अपना नाम अक्षय गुप्ता पिता जितेन्द्र गुप्ता उम्र 25 वर्ष सा. जरीडीह थाना तमनार जिला और ड्रायवर के बगल सीट में बैठा व्यक्ति अपना नाम 01 संदीप चौहान पिता महेत्तर चौहान उम्र 24 वर्ष सा. उरबा दर्रीपारा थाना तमनार जिला रायगढ़ का होना बताये, तलाशी में संदीप चौहान के पास से 529 नग नशीली टेबलेट (कैप्सुल) तथा अक्षय गुप्ता चालक के पास से 10 पत्ता प्रत्येक पत्ता में 10 – 10 टेबलेट कुल 100 नग टेबलेट कुल जुमला 629 नग टेबलेट (कैप्सुल), कीमती 5,269 रूपये का जप्त किया गया है । आरोपियों के पास प्रतिबंधित नशीली टेबलेट के परिवहन के संबंध में कोई बिल, डॉक्टर पर्ची नहीं थी, तमनार पुलिस द्वारा एम्बुलेंस वाहन क्रमांक MH 49 C 0032 एवं प्रतिबंधित नशीली दवाओं को जप्त कर आरोपी अक्षय गुप्ता एवं संदीप चौहान के खिलाफ थाना तमनार में धारा 21(C) NDPS ACT के तहत कार्रवाई कर आरोपियों को रिमांड पर भेजा गया है । एसडीओपी धरमजयगढ़ दीपक मिश्रा के सुपरविजन पर कार्रवाई में थाना प्रभारी तमनार निरीक्षक आर्शीवाद राहटगांवकर, सहायक उप निरीक्षक खेमराज पटेल, आरक्षक भीष्मदेव सागर, अनुप मिंज, पुरूषोत्तम सिदार, अमरदीप एक्का और विद्या सिदार की अहम भूमिका रही है ।
क्या कहते है अडानी फाउंडेशन के अधिकारी –
एसडीओपी दीपक मिश्रा के सुपरविजन थाना तमनार थाना प्रभारी आशीर्वाद रहटगॉंवकर के नेतृत्व में युवाओं को मेडिकल नशे के आदि बनाने वाले सौदागरों पर कार्यवाही काबिले तारीफ है । वही देश की एक जानी मानी बड़ी नामी कंपनी के अडानी फाउंडेशन में नशीले दवाओं का परिवहन होना अनेक सवालो को खड़ा करता है अडानी फाउंडेशन का पक्ष जानने के लिए अधिकारी से फोन पर सम्पर्क करने पर शुभंकर विश्वास ने जानकारी देते हुए बताया गया कि उक्त एम्बुलेंस गाड़ी खाली स्थिति में सर्विसिंग के लिए गई थी जो प्रत्येक रविवार को जाती है वापसी के समय किसी ने गाड़ी में प्रतिबंधित दावा लाने की बात बताई जा रही है । पूरे मामले की जानकारी ली जा रही है इसके बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी