धरमजयगढ वनमंड़ल क्षेत्र जंगली हाथियों का गढ माना जाता है, जहां पर वनमंड़ल के किसी न किसी क्षेत्र में हाथी आमदगी का खबर देखने व सुनने को मिलता रहता है। इसी क्रम में आज धरमजयगढ़ रायगढ़ मुख्य मार्ग सरिया नाला के पास क्रोंधा गांव सड़क मोड़ पर दो नर हाथी सड़क पार करते देख कुछ समय तक आवागमन बाधित रहा। जिससे आवागमन करने वाले लोगों में भय का माहौल बना रहा।और वहीं वनविभाग की टीम पहुंचकर अपने आसपास के लोगों को अलर्ट कर रहे थे। और वहीं प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है, कि हाथियों का जाने की दिशा दर्रीडीह शेरबन गांव के जंगल तरफ जा सकतें।जिसे लेकर वनविभाग के कर्मचारी क्षेत्रों के लोगों को लगातार अलर्ट कर रही है।
Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।