

डेस्क खबर खुलेआम



सारंगढ़ से सरायपाली जानें वाली मुख्य मार्ग में बड़ा वीभत्स सड़क हादसा हुआ है जिसमे ट्रक के तेर रफ्तार ने बाइक सवार को रौदते हुए बाईक सवार के शरीर के चीथड़े उड़ा दिए है। बताये अनुसार घटना कनकबीरा चौकी अंतर्गत सुंदरगढ़ कौहा नाला के पास कि है जिसमे युवक को ट्रक ने पूरी तरह से रौद गया। शरीर दो भाग में बंटा, आरोपी ट्रक चालक मौके पर फरार हो गया है पुलिस मौके पर पहुंच गई है मृतक युवक की शिनाख्त सहित आगे कि जाँच कार्यवाही मे जुट गई है..

