लकड़ी से भरी ट्रक पलटने चालक की दर्दनाक मौत , हेल्पर गंभीर … देखें वीडियो

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
R.O. No. 13098/21

डेस्क खबर खुलेआम

R.O. No. 13098/21
R.O. No. 13098/21

धरमजयगढ़ संलग्नकर्ता राजू यादव

धरमजयगढ़ से कापू मार्ग पर स्थित मड़वाताल घाट के पास आज एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमे ड्राइवर की मौत और हेल्पर की हालत गंभीर होने की जानकारी मिल रही है

जानकारी अनुसार गाडी मे सेंमल का कच्चा लकड़ी और गुड़ से भरी हुई है। बताये अनुसार ट्रक CG8 AE 6572अनियंत्रित होकर मोड़ के पास पलट गई। हादसे में ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई है। और वहीं सहचालक की हालत गंभीर बताई जा रही है।

घटना की सूचना मिलते ही एसडीओपी धरमजयगढ़ को घटना जानकारी देते हुए कापू थाना प्रभारी बंजारे अपनी टीम के साथ तत्काल घटना स्थल पर पहुंचे और आवश्यक कार्रवाई में जुट गए हैं। हादसे के बाद मार्ग पर आवाजाही प्रभावित हुई है। फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच मे जुट गई है।

R.O. No. 13098/21

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment