

जशपुर –पूर्व केंद्रीय मंत्री छत्तीसगढ़ प्रदेश के यशस्वी मुख्य मंत्री विष्णु देव साय जी के पहल से जशपुर जिले विधान सभा कुनकुरी विकास खंड दुलदुला के निवासी रमेश मरावी/ पत्नी राजमती मरावी के पुत्री भूमिका मरावी उम्र 18 माह की इलाज रायपुर के एमस. हॉस्पिटल में इलाज होना प्रारंभ हो गई, मरीज के परिजनों ने कहा कि हमें आज से पूर्व 16 जून 2022 को संतान के रूप में पुत्री प्राप्त हुई जो कि जन्म से ही काफी कमजोर व कुपोषित है शरीर सही तरीके से काम नहीं कर रही है अत्यंत गरीब परिवार से होने के कारण बच्ची का इलाज सही तरह से नहीं करा पा रहे थे जिस परेशानी को देखकर हम लोगों को रामजीत दीवान जी ने समाननीय विष्णु देव साय जी मुख्य मंत्री छत्तीस गढ़ शासन से मिलाने के लिए घर से रायपुर लाए और मिलवाए जिससे हमारे बच्ची को देखकर महोदय जी ने सहानभूति दिखाते हुए यथा शीघ्र अधिकारियों को निर्देश दिए की इसे एमस.रायपुर में इलाज करने की वयवस्था कराए , जिन्हें लेकर रामजीत दीवान जी ने सारी कागजी कार्यवाही कराते हुए एम.एस.रायपुर में एडमिट करा दिए जिससे हमारी बच्ची का इलाज शुरू हो गई, इस पर हम पति – पत्नी हमारे मुख्य मंत्री महोदय समाननीय विष्णु देव साय जी छत्तीस गढ़ शासन का आभार प्रकट करते हुए कोटि कोटि प्रणाम करते हैं और धन्यवाद देते हैं और ईश्वर से उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं, साथ ही साथ रामजीत दीवान व उनके सहयोगी डॉक्टर साहब जयनारायण सिदार जी पत्थलगांव निवासी को भी कोटि कोटि प्रणाम करते हुए धन्यवाद देते हैं। इतना कहते हुए उनके आखों में आंसू आ गए ।


