

desk khabar khuleaam


बालाझर का ट्रांसफार्मर तमता में लगाया गया और तमता का उठाकर बालाझार मे लगा दिया गया है जिससे कुछ दिन पहले तमता वासी परेशान थे अब इस खराब ट्रांसफार्मर को बालाझर में लगाकर अधिकारी गांव के लाइट को ध्यान नहीं दे रहे हैंजिससे लोगों का कहना है पहले जो ट्रांसफार्मर था उस लाइट सप्लाई अच्छे से हो रहा था बार-बार बिगड़ने से लोगों की हालत गर्मी और बरसात से परेशान है अधिकारियों को फोन करने पर भी जवाब नहीं देते ना ही बिजली मिस्त्री समय पर आते हैं सूचना देने पर एक हफ्ता बाद आते हैं लोग त्रस्त हैं लोगों का कहना है कि कुछ महीने पहले गांव वाले चंदा कर ट्रांसफार्मर लगवाया था । खराब ट्रांसफार्मर लगाने से ग्रामीणों में आक्रोश है जल्द नया ट्रंसफार्मर नही लगाने की स्थिति में आंदोलन की तैयारी की जा रही है ।
