खराब ट्रांसफार्मर लगाने से ग्रामीणों में आक्रोश , कर रहे आंदोलन की तैयारी

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
R.O. No. 13098/21
IMG 20250429 WA0015

desk khabar khuleaam

R.O. No. 13098/21
R.O. No. 13098/21

बालाझर का ट्रांसफार्मर तमता में लगाया गया और तमता का उठाकर बालाझार मे लगा दिया गया है जिससे कुछ दिन पहले तमता वासी परेशान थे अब इस खराब ट्रांसफार्मर को बालाझर में लगाकर अधिकारी गांव के लाइट को ध्यान नहीं दे रहे हैंजिससे लोगों का कहना है पहले जो ट्रांसफार्मर था उस लाइट सप्लाई अच्छे से हो रहा था बार-बार बिगड़ने से लोगों की हालत गर्मी और बरसात से परेशान है अधिकारियों को फोन करने पर भी जवाब नहीं देते ना ही बिजली मिस्त्री समय पर आते हैं सूचना देने पर एक हफ्ता बाद आते हैं लोग त्रस्त हैं लोगों का कहना है कि कुछ महीने पहले गांव वाले चंदा कर ट्रांसफार्मर लगवाया था । खराब ट्रांसफार्मर लगाने से ग्रामीणों में आक्रोश है जल्द नया ट्रंसफार्मर नही लगाने की स्थिति में आंदोलन की तैयारी की जा रही है ।

R.O. No. 13098/21

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment