आज फिर खून से हुई सड़क लाल , ट्रेलर ने बाइक सवार को लिए चपेट में 1 की हुई मौत 1 अन्य घायल

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
R.O. No. 13098/21
PicsArt 02 14 05.20.14

दुर्घटना – डेस्क खबर खुलेआम ( हीरालाल राठिया )

R.O. No. 13098/21
R.O. No. 13098/21
R.O. No. 13098/21

एक बड़ी खबर पुसौर थाना क्षेत्र से निकलकर आ रही है,घटना सहदेवपाली , पटेल पाली के आसपास की घटना बताई जा रही है जहाँ ट्रेलर ने बाइक सवार दो लोगों को अपनी गिरफ्त में ले लिया है वहीं ट्रेलर की स्पीड से बाइक सवार में एक व्यक्ति को बेहरहमी से कुचल दिया , वही दूसरा ब्यक्ति ट्रेलर ने स्पीड से दूर छिटक जाने से घायल अवस्था मे बताया जा रहा है घायल को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल पहुँचाया गया है पुलिस मौके पर पहुँच कर आगे की कार्यवाही में जुट गई है

बताये अनुसार घटना करीब 12 से 1 बजे क़ी बताई जा रही है, वहीं ट्रेलर वाहन चंद्रपुर से होते हुए रायगढ़ क़ी ओर जा रही थी, तभी ग्राम कठली के रौनक ढाबा के पास सामने से आ रही बाइक को ट्रेलर वाहन क़ी चपेट मे ले लिया ।

R.O. No. 13098/21
R.O. No. 13098/21

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment