तेज रफ्तार ट्रक ने ऑटो को मारी ठोकर , चालक की मौत …. आधा दर्जन सवारी घायल

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
R.O. No. 13098/21
IMG 20240415 WA0032

डेस्क खबर खुलेआम

R.O. No. 13098/21
R.O. No. 13098/21
IMG 20240415 WA0034

कोरबा के बालको क्षेत्र में सड़क हादसों का दौर जारी है,और जारी है लोगों की मौत होने का सिलसिला। क्षेत्र में एक बार फिर से भीषण सड़क हादसा हुआ है,जहां तेज रफ्तार ट्रक ने सवारी से भरी एक ऑटो को ठोकर मार दी,जिससे ऑटो चालक की मौत हो गई,वहीं ऑटो में सवार आधा दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए,जिनमें बच्चे भी शामिल है। हादसे के बाद आक्रोशित लोगों के साथ जिला ऑटो संघ ने चक्काजाम कर दिया। वे चाहते है,कि मार्ग पर किसी भी तरह का भारी वाहन ना चले।

IMG 20240415 WA0035

बता दे कि कोरबा के बालको क्षेत्र में तेज रफ्तार ट्रक ने सवारियों से भरी ऑटो को टक्कर मार दी। हादसे में ऑटो चालक की मौत हो गई,वहीं आधा दर्जन सवारी घायल हो गए,जिनमें बच्चे भी शामिल है। हादसे के बाद मौके पर कोहराम बच गया और आक्रोशित लोग सड़क पर आ गए। मृत ऑटो चालक का नाम मनोज लहरे है। हादसा होते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल रवाना करवाया। हादसे के बाद जिला ऑटो संघ में आक्रोश फैल गया और उन्होंने चक्काजाम करने के साथ ही परसाभांटा चौक पर धरने पर बैठ गए। वे चाहते हैं,कि इस मार्ग पर भारी वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से बंद हो ताकी हादसों की पुनरावृत्ती न हो सके।

R.O. No. 13098/21

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment